खेल
दर्दनाक हादसा: आमने-सामने टकराईं बाइकें, दो युवकों की मौत; सुनसान जगह होने से काफी देर सड़क पर तड़पते रहे

शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। वंडियाकलां मार्ग पर दो बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दो बच्चे घायल हुए हैं।
शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र के वंडियाकलां मार्ग पर स्थित खेड़ाबझेड़ा गांव के पास सोमवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के रुदौली गांव निवासी 20 वर्षीय मुस्तफा व दूसरी बाइक पर सवार जैतीपुर थाना क्षेत्र के छेदापट्टी गांव निवासी 22 वर्षीय बलराम की मौत हो गई। मुस्तफा की बाइक पर बैठे दो बच्चे फैजल व मजहबी घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, मुस्तफा बाइक से अपनी चाची गुलशन, उनकी चार वर्षीय बेटी फैजल व छह वर्षीय महजबी के साथ जैतीपुर के नवादा मोड़ से होते हुए तिलहर की ओर जा रहा था। दूसरी ओर से जैतीपुर थाना क्षेत्र के छेदापट्टी गांव निवासी बलराम अपने चाचा 45 वर्षीय कल्याण उर्फ कल्लू के साथ आ रहा था। जैसे ही दोनों बाइक सवार बंडिया मार्ग पर खेड़ाबझेड़ा गांव के पास पहुंचे, तभी आपस में टकरा गए। सुनसान जगह होने के चलते काफी देर तक घायल सड़क पर ही पड़े तड़पते रहे।




