आयुष विभाग द्वारा देवरण्य योजना अन्तर्गत अश्वगंधा की खेती का दिया गया प्रशिक्षण
महिला स्वा सहायता समूहों को बताए अश्वगंधा खेती के लाभ

केसला नर्मदापुरम। आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही देवरण्य योजना अन्तर्गत जिला आयुष अधिकारी नर्मदापुरम डॉक्टर विमला गढ़वाल के निर्देशन में आज दिनांक 21/05/2025 को ब्लॉक केसला के ग्राम पंचायत भवन में ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ जयश्री बारस्कर के मार्गदर्शन में एक दिवसीय महिला स्वा सहायता समूहों का अश्वगंधा खेती प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
अश्वगंधा खेती प्रशिक्षण में श्री के के रघुवंशी वरिष्ट उद्यानिकी विकास अधिकारी ब्लॉक केसला द्वारा अश्वगंधा की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए अश्वगंधा की उपज के लाभ बताए साथ ही जैविक खाद को बढ़ावा देने और रासायनिक हानिकारक दवाओं के प्रयोग को कम से कम करने की जानकारी दी और अश्वगंधा की खेती से लेकर उसकी बिक्री तक की समस्त जानकारी प्रशिक्षण में दी गई।
प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि श्री फागराम जी किसान परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्रीमती छनिया बाई इवने सरपंच केसला श्री दुर्गेश धुर्वे सरपंच चारटेकरा, श्री सुधीर मिश्रा उपसरपंच केसला, श्री सम्मर सिंह, डॉ जयश्री बारस्कर ब्लॉक नोडल अधिकारी केसला,श्री के के रघुवंशी वरिष्ट उद्यानिकी विकास अधिकारी ब्लॉक केसला,, श्री धर्मेंद्र गुप्ता ब्लॉक प्रबंधक आजीविका मिशन केसला, श्री सुमित सीलूकर के साथ ही विभाग के कर्मचारी श्री ईश्वरी प्रसाद आयुर्वेद कंपाउंडर, श्री संतोष परते दवासज, श्री सुंदरलाल दवासज, श्रीमती सरोज उपनारे पी टी एस, श्री दशरथ चौधरी पी टी एस की उपस्थिति रही।