मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली पर प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न

भोपाल।मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के मुख्यालय, अमरकंटक भवन, भोपाल में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली के दूसरे सत्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कम्पनी के प्रमुख अभियंता श्री आनंद सिंह, उप परियोजना संचालक (तकनीकी) श्री शैलेन्द्र शुक्ला, उप परियोजना संचालक (प्रशासन) श्री धीरेन्द्र सिंह एवं कार्यालय प्रबंधक श्री के.सी. शर्मा उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र में श्री विनोद धाकड़ द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली की कार्यप्रणाली, दस्तावेज़ों का डिजिटलीकरण, ई-फाइलिंग, और ऑनलाइन कार्यप्रवाह प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस पहल से कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कम्पनी के कर्मचारियों को डिजिटल कार्यप्रणाली से सुसज्जित करने और कार्यों में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया। इससे कर्मचारियों की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी और विभागीय कार्यों में सुधार होगा। इस पहल से मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के कार्यों में दक्षता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित होगी, जो राज्य के नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।