पेट्रोल पंपों में पारदर्शी पाइप का हो उपयोग : कुशवाहा
भोपाल, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राम विश्वास कुशवाहा ने प्रधानमंत्री जी एवं पेट्रोलियम मंत्री जी को पत्र लिखकर अपील की है कि भारत सरकार एवं प्रदेश शासन पेट्रोल डीजल की कालाबाजारी रोकने हेतु पेट्रोल पंप में पारदर्शी पाइप लाइन का उपयोग करने संबंधी आदेश प्रसारित किया जाए,जिससे उपभोक्ताओं को जानकारी हो सके कि जो वस्तु वह खरीद रहे हैं वास्तविक रूप से उन्हें उचित मात्रा में मिल रही है या नहीं।
श्री कुशवाहा ने कहा कि उपभोक्ता अधिनियम के अनुसार आवश्यक है कि नागरिक जिस वस्तु को खरीदे वह उन्हें स्पष्ट रूप से दिखाई पडनी चाहिए। श्री कुशवाहा ने अन्य वस्तुओं की तरह पेट्रोल एवं डीजल के क्रय विक्रय को भी पारदर्शिता बनाए जाने की शासन से अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे संपूर्ण देश में डीजल पेट्रोल खरीदने वाले उपभोक्ताओं के साथ न्याय होगा तथा पेट्रोल पंपों पर आए दिन उपभोक्ताओं के साथ हो रही मारपीट, कम मात्रा में सामग्री का प्रदाय, मिलावटखोरी एवं कालाबाजारी इत्यादि को रोकने में पारदर्शी पाइप सहायक सिद्ध होगी।
राम विश्वास कुशवाहा
राष्ट्रीय महासचिव
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा
91315 25855