लायंस क्लब विदिशा ने किया पौधरोपण

भोपाल।एक पेड़ मां के नाम शासन की योजना को आत्मसात करते हुए, लायंस क्लब के स्वयं के पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत मजिस्ट्रेट कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लायंस क्लब मीडिया प्रभारी लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि लायंस क्लब विदिशा पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। विश्व के 2008 देश में इसके द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। इसी क्रम में मजिस्ट्रेट कॉलोनी टीला खेड़ी विदिशा में सेफ्टी गार्ड के साथ तरह-तरह के पौधों का वृक्षारोपण किया गया । जिसमें अमलतास,हरड के पौधे प्रमुख रूप से लगाए गए। इस अवसर पर लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि वृक्षारोपण हमारे समाज के लिए देश के लिए विश्व के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि ऑक्सीजन की कमी के महत्व को सभी ने कोविद काल में महसूस किया था। उन्होंने मोहल्ला वासियों से भी आवाहन किया की, सभी लोग अपने-अपने घर में एक वृक्ष अवश्य लगाएं और एक पेड़ मां के नाम की योजना को सफल बनाएं।जिसमें लायंस अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, लायन विजय मोरे एसडीओ फॉरेस्ट, सागर श्रीवास्तव रेंजर फॉरेस्ट डिपार्मेंट, लायन घनश्याम स्वर्णकार, लायन इंजीनियर अमित सनस, ट्रेजरार लायन शाश्वत शर्मा, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू सहित पुलिसकर्मीयो, अन्य कर्मचारीयों , एवं कॉलोनी निवासीयो ने सहभागिता की।