प्रदर्शनी से मानव जीवन में ऊर्जा की महत्ता को समझेंगे जनजातीय विद्यार्थी*

रीजनल साइंस सेंटर भोपाल की प्रदर्शनी ‘उर्जा मापन’ का फ्लैग-ऑफ
भोपाल (30 जुलाई 2024) । श्यामला हिल्स स्थित रीजनल साइंस सेंटर में मंगलवार को बस प्रदर्शनी ‘उर्जा मापन’ का फ्लैग-ऑफ हुआ। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की इकाई द्वारा तैयार इस प्रदर्शनी को आंचलिक विज्ञान केन्द्र द्वारा जनजातीय कार्य विभाग सीएम राइज विद्यालय के सहयोग से तैयार यह प्रदर्शनी को जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित कर छोटे स्कूली बच्चों को भी इस चलित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया जाएगा। इससे वे ऊर्जा के उपयोग व इसके उत्पादन की बारीकियों के बारे में सीखेंगे।
*मानव जीवन में मापन के महत्व को समझेंगे विद्यार्थी*
आंचलिक विज्ञान केन्द्र के क्यूरेटर एवं परियोजना समन्वयक साकेत सिंह कौरव ने बताया कि ऊर्जा विषय पर आधारित इस भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस मानव जीवन में ऊर्जा की महत्ता को दर्शाते हुए ऊर्जा के विभिन्न पहलुओं जैसे ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोतों, नवीकरणीय एवं अनवीकरणीय ऊर्जा इत्यादि पर प्रकाश डालती है। मापन विषय पर आधारित इसमें मानव जीवन में मापन के महत्व को दर्शाते हुए मापन की विभिन्न विधियों जैसे आयतन मापन, क्षेत्रफल मापन, गुरुत्वीय त्वरण मापन इत्यादि को शामिल किया गया है। जनजातीय सीएम राइज विद्यालयों की नोडल अधिकारी व अपर संचालक सीमा सोनी ने बताया कि यह प्रदर्शनी खण्डवा व धार जिले के बाद बड़वानी, खरगोन, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों में भी आयोजित करेंगी।