स्वर्गीय बच्चे नायक की जयंती पर जदयू कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
बच्चन नायक श्रमिक मजदूर और समाजवादी विचारधारा की मजबूत आवाज थे –सूरज जायसवाल


जबलपुर। समाजवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक, श्रमिक नेता, पूर्व विधायक एवं पूर्व जनता दल (यूनाइटेड) मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय बच्चे नायक जी की जयंती के अवसर पर आज जदयू कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज जायसवाल जी ने स्व. नायक जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बच्चे नायक जी ने समाज के वंचित, श्रमिक और पिछड़े वर्गों की आवाज को सदैव मजबूती से उठाया और सामाजिक न्याय की भावना को धरातल पर उतारने में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित अन्य प्रमुख नेताओं में एडवोकेट आर जी वर्मा, उदय पाटील, विनोद साहू, विनय बौद्ध, कंचन चौधरी, इमाम खान सहित अनेक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी शामिल रहे। सभा में वक्ताओं ने स्व. नायक जी के योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और उन्हें समाजवादी आंदोलन का सच्चा सिपाही बताया।


