ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी जानकी जी (*मोस्ट स्टेबल माइंड ऑफ द वल्र्ड वूमन*) की 5वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

भोपाल,27 मार्च। नर्मदापुरम रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के ज्ञानमोती सभागार में पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी की पांचवी पुण्य तिथि मनाई गई। ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र से बीके डॉ. रावेंद्र भाई ने कहा कि महिलाओं द्वारा संचालित विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी के द्वारा विश्व के 140 देशों में हजारों ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्र स्थापित किये गये।दादी जानकी ने मन, आत्मा और बाह्य स्वच्छता के लिए पूरे विश्व में अद्वितीय कार्य किया। भारत सरकार ने उन्हें स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेसडर नामित किया।दादीजी की अथक मेहनत, त्याग-तपस्या के चलते भारतीय पुरातन संस्कृति आध्यात्म और राजयोग मेडिटेशन का संदेश उन्होंने अकेले विश्व के 100 से अधिक देशों में पहुंचाया।दादीजी के नाम *विश्व की सबसे स्थिर मन की महिला का वल्र्ड रिकार्ड भी है।* अमेरिका के टेक्सास मेडिकल एवं साइंस इंस्टीट्यूट में वैज्ञानिकों द्वारा परीक्षण के बाद दादीजी को *मोस्ट स्टेबल माइंड ऑफ द वल्र्ड वूमन* से नवाजा था। उन्होंने योग से अपने को मन इतना संयमित, पवित्र, शुद्ध और सकारात्मक बना लिया था कि वह जिस समय चाहें, जिस विचार या संकल्प पर और जितनी देर चाहें, स्थिर रह सकती थीं। दादीजी को लोग देखकर, सुनकर, मिलकर प्रेरित हुए हैं जो आज एक अच्छी जिंदगी के राही हैं। उनका एक-एक शब्द लाखों भाई-बहनों के लिए मार्गदर्शक और पथप्रदर्शक बन जाता था।
स्वच्छ भारत मिशन की थीं ब्रांड एंबेसेडर
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूरे विश्व में साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर विशेष पहचान रही है। देश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए भारत के *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी* ने दादी जानकी को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेसेडर भी नियुक्त किया था। दादी के नेतृत्व में पूरे भारतवर्ष में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाए गए।कार्यक्रम में बीके कुंती दीदी, बीके द्वारिका दीदी, बीके सतीश भाई एवं कई भाई बहनों की उपस्थिति रही, सभी ने दादी जी को श्रद्धा शब्दसुमन अर्पित किए एवं श्रद्धांजलि अर्पित की साथ साथ दादी जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करने का शुभ संकल्प लिया।