विदेश

ट्रंप सरकार 5 लाख से ज्यादा प्रवासियों से छीन लेगी अस्थायी कानूनी दर्जा

5.32 लाख प्रवासियों पर नई आफत! छिनेगा कानूनी दर्जा; ये है ट्रंप का नया फरमान

ट्रंप सरकार उन 5 लाख से ज्यादा प्रवासियों से अस्थायी कानूनी दर्जा छीन लेगी, जो बाइडन सरकार के एक नियम के तहत कानूनी तरीके से अमेरिका आए थे. ये बात शुक्रवार को फेडरल रजिस्टर में छपे एक नोटिस में कही गई है.

25 मार्च को जारी होगा नोटिस

35 पन्नों का ये नोटिस औपचारिक रूप से 25 मार्च को प्रकाशित किया जाना है, इसमें कहा गया है कि सरकार क्यूबा, ​​निकारागुआ, हैती और वेनेजुएला के नागरिकों के लिए मानवीय पैरोल और साथ में काम करने के परमिट को खत्म कर देगी, ये लोग विदेश से आवेदन करने के बाद सीधे अमेरिका आ गए थे. CBS न्यूज ने सबसे पहले इस बदलाव की सूचना दी थी.

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग का कहना है कि इस नियम से करीब 5 लाख 32 हजार लोग अमेरिका आए, लेकिन ये साफ नहीं है कि कितने लोगों के पास अब भी ये लीगल स्टेटस है. जिनके पास रहने का कोई दूसरा कानूनी रास्ता नहीं होगा, उन्हें अप्रैल के अंत से अमेरिका छोड़ना पड़ेगा, वरना उन्हें देश से निकाल दिया जाएगा.

पैरोल कार्यक्रम खत्म होगा

सरकार ने वेनेजुएला और हैती के लोगों के लिए अस्थायी संरक्षित दर्जा भी बढ़ाने से मना कर दिया है. इससे पहले से अमेरिका में रह रहे लाखों लोग प्रभावित होंगे. इनमें से कुछ लोग अप्रैल से अमेरिका में रहने और काम करने की परमिशन खो देंगे.

CNHV नाम का ये पैरोल कार्यक्रम खत्म करना ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति के मोर्चे पर एक बड़ा कदम है. इसमें उन प्रवासियों पर भी कार्रवाई होगी जो कानूनी तरीके से आए और जिनका कोई गलत रिकॉर्ड नहीं है.

ये कार्यक्रम बाइडन ने 2023 में शुरू किया था ताकि लोग खतरनाक रास्तों से सीमा पार न करें, खासकर डेरियन गैप जैसे जोखिम भरे इलाकों से. ट्रंप इसे हमेशा अवैध और ओपन बॉर्डर वाली पॉलिसी कहते रहे हैं. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में वादा किया था कि वे साउथवेस्ट बॉर्डर पर अवैध इमिग्रेशन को खत्म कर देंगे और अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन करेंगे.

30,000 से ज्यादा प्रवासी पकड़े गए

ट्रंप ने जबसे सत्ता संभाली है 30,000 से ज्यादा अवैध प्रवासियों को पकड़ा जा चुका है. अधिकारी कहते हैं कि वे बड़े अपराधियों को पकड़ रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी पकड़े गए हैं जिनका बस कानूनी दर्जा नहीं है. सरकार ने ये नहीं बताया कि कितने लोगों को निकाला गया.

शुक्रवार को ब्लूमबर्ग ने बताया कि ट्रंप सरकार होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) विभाग के निगरानी दफ्तरों को खत्म कर रही है, जिसमें सिविल राइट्स और सिविल लिबर्टीज ऑफिस भी शामिल हैं.

ये ऑफिस इमिग्रेशन नियमों में गलतियों और भेदभाव की जांच करता था. सिविल राइट्स कार्यकर्ता और सांसद कहते हैं कि इससे हिरासत और बड़े पैमाने पर इमिग्रेशन के दौरान जरूरी निगरानी खत्म हो जाएगी. शुक्रवार को ही DHS ने एक नोटिस में कहा कि दक्षिणी सीमा पर प्रवासियों की भीड़ लगातार बनी हुई है या बढ़ने वाली है, हालांकि फरवरी में पकड़े गए लोगों की संख्या 8,300 थी, जो कई दशकों में सबसे कम है.

NDTV Profit हिंदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button