खबरमध्य प्रदेश

थाना टी टी नगर पुलिस द्वारा किया बड़ी वाहन चोरी का खुलासा

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन सहित भोपाल शहर के विभिन्न स्थानो से चोरी किये कुल 10 दो पहिया वाहन जप्त

दो पहिया वाहनो की कुल मशरूका लगभग 18 लाख रूपये
आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते शहर में हो रही लगातार वाहन चोरी पर शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे, सहायक पुलिस आयुक्त संभाग टीटी नगर श्रीमती अंकिता खातनकर के मार्गदर्शन में थाना टीटी नगर पुलिस ने चोर की रोग का पर्दाफाश कर चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
घटना का विवरणः-  दिनांक 10.10.25 को फरियादी तरुण सिंह रावत पिता विक्रम सिंह रावत ने थाना आकर रिपोर्ट किया उसने अपनी मो.सा. तबाजी कैफे डिपो चौराहा के सामने पार्किंग मे खड़ी कर डिनर हेतु बसंल रेस्टोरेन्ट चला गया था देर रात वापस आकर देखा तो मेरी मो.सा. MP 04 QQ 3639 पार्किंग में  नही दिखी जिसे आस पास तलाश किया जो नही मिली की रिपोर्ट पर अपराध क्र.677/25 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।
      वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरव सिंह दोहर के द्वारा पृथक-पृथक टीमो का गठन किया गया व संपत्ति संबंधित अपराधों मे चोरी गये वाहन एवं आरोपी की तलाश हेतु थाना क्षेत्र एवं दीगर थाना क्षेत्र में टीम के साथ रवाना होकर भ्रमण के दौरान बाणगंगा दशहरा  मैदान के पास पहुंचे जहा पर दो लड़के बिना नंबर प्लेट की मोटर साईकिल R15 पर संदिग्ध हालात में घूमते हुये मिले दोनो लड़के लगातार दशहरे मैदान से आ जा रहे थे जिनको रोककर नाम पता पूछा वाहन चालक द्वारा अपना नाम कासिम उर्फ दानिश खां पिता अस्सू खां उम्र 21 साल निवासी झुग्गी नं.2309 चार नाले के पास राजीव नगर मैदा मील रोड एमपी नगर भोपाल एवं पीछे बैठे लड़के द्वारा अपना नाम नदीम हसन पिता नईम हसन उम्र 21 साल निवासी म.न.42 कुरैशा बी का मकान मकबरे वाली मस्जिद के पास बाग फरहत आफजा ऐशबाग भोपाल को होना बताया । जिनसे मौके पर गाड़ी में नंबर प्लेट न होने के संबंध मे पूछताछ की गई जो इधर उधर की बात करने लगे संदेह होने पर मोटर साईकिल के संबंध मे दस्तावेज चाहे गये जो दस्तावेज नही होना बताया जो वाहन को व्ही.डी.पी. पोर्टल पर चैक करने पर उक्त वाहन थाना टीटी नगर में ही चोरी का होना पाया गया जिनको थाना परिसर लाकर मनोवैज्ञानिक रुप से पूछताछ करने पर दोनो के द्वारा संयुक्त रुप से वाहन चोरी करना स्वीकार किया ।
जिन्होने बताया कि हम दोनों ने मिलकर भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों टीटी नगर, कोलार, अयोध्यानगर, अशोका गार्डन, शाहजहाँनाबाद, गोविन्दपुरा, हनुमानगंज,से वाहन चोरी करना स्वीकार किया जिनके द्वारा भोपाल के कब्जे से अलग अलग स्थानो से कुल 10 मो.सा. विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पृथक से पेश किया जायेगा ।
बरामद कुल कीमती मालः- कुल मशरूका लगभग 18,00000/– रूपये
क्रं. वाहन क्रं. इंजन नंबर चेचिस नंबर अप.क्र./धारा थाना
1. MP04QQ3639 G3KME0053768 ME1RG521AJ0056900 677/25 धारा 303(2) BNS टीटी नगर
2. MP04ZH2243 AK3CP2912723 MD626BK30P2C02888 352/24 धारा 303(2) BNS टीटी नगर
3. MP04YF9695 AF315411633 MB8DP12PLR8C65918 448/25 धारा 303(2) BNS कोलार रोड
4. MP28NF1971 G3N4E0264984 ME1RG6824N0004020 10/25 धारा 303(2) BNS अशोका गार्डन
5. MP04UK2752 AF213441582 MDEA11DJL8141742 562/25 धारा 303(2) BNS शाहजहाँनाबाद
6. MP04VE6928 JLXCMG19610 MD2A36FXXMCG29088 273/25 धारा 303(2) BNS अयोध्यानगर
7. MP04ZY5906 AF217865707 MB8DP12PBR8722729 353/25 धारा 303(2) BNS गोविन्दपुरा
8. MP04ZX1117 AF213548624 MB8DP12PBR8703142 411/25 धारा 303(2) BNS हनुमानगंज
9. MP04VF7263 G3N4E0281540 ME1RG674CN0026027 इस्त.क्र.05/25धारा 35(1)(5)BNSS/303(2)BNS टीटी नगर
10.MP09ZK6572GEN4E0412578ME1RG674CN0063767
नाम आरोपीगणः- 01.नदीम हसन पिता नईम हसन उम्र 21 साल निवासी म.न.42 कुरैशा बी का मकान मकबरे वाली मस्जिद के पास बाग फरहत आफजा ऐशबाग भोपाल
क्रं. थाना / जिला अप.क्र धारा
1. कमलानगर 02/23 379,411 भादवि
2. कमलानगर 449/23 379,411 भादवि
3. कमलानगर 441/23 379 भादवि
4. कमलानगर 309/23 379,411 भादवि
02. कासिम उर्फ दानिश खां पिता अस्सू खां उम्र 21 साल निवासी झुग्गी नं.2309 चार नाले के पास राजीव नगर मैदा मील रोड एमपी नगर भोपाल
क्रं. थाना / जिला अप.क्र धारा
1. अरेरा हिल्स 189/24 324(2),351(2),3(5) बीएनएस
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह दोहर, उनि राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, सउनि कन्हैया लाल यादव, प्रआर अनंत सोमवंशी, प्रआर ऋषिकेश राय,  प्रआर रविन्द्र पाल, प्रआर तरुण कुमार, प्रआर जगदीश बेले, प्रआर शिशुपाल सैनी, आर अरविन्द यादव, आर कपिल कौशिक आर अविनाश भारती, आर रितेश तिवारी, आर धर्मबीर सिंह, आर गोविन्द प्रजापति, आर जालम सिंह, आर भगवान दास, आर शिवचरन तकनीकी सहायता आर पुष्पेन्द्र भदौरिया जोन 1 कार्यालय, आर मोहित दास सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button