
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है विपरीत दिशा से आ रहीं दो बसों की भिड़ंत में कई यात्री घायल भी हुए हैं।तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में तिरुपथुर के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बसों की आमने-सामने टक्कर में एक बच्चे समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की पुष्टि शिवगंगा जिले के पुलिस अधीक्षक शिवा प्रसाद ने की।कराईकुडी और मदुरै जा रही थी बसें
पुलिस ने बताया कि एक बस कराईकुडी जा रही थी, जबकि दूसरी मदुरै की तरफ जा रही थी, तभी थिरुपथुर के पास दोनों बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगने से कई यात्री गाड़ियों के अंदर फंस गए, जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।शिवगंगा के जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी
पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई घायलों को शिवगंगा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Back to top button