संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा उत्सव का आयोजन


रविवारऔरसोमवार, 21 और 22जुलाई2024को, संतहिरदारामकन्या महाविद्यालयकीएनएसएसइकाई, छात्रसंघ और साहित्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुपूर्णिमा का उत्सव बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।गुरुपूर्णिमा मनाने का उद्देश्य शिक्षकों और मार्गदर्शकों के अमूल्ययोगदान का सम्मान करना था, जिन्होंने छात्रों के जीवन को आकार दिया है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस का आरंभ सुश्री प्रिंसी पहलवानी के प्रेरणादायक भाषण और सुश्री कनक विश्नोई के कविता पाठ से हुआ।इसकेउपरांत, ‘गुरु, अनुग्रहऔरआभार’ परएकसत्र का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मधुरीसिंघल,प्रोफेसर,रसायनविज्ञान शासकीयएम. वी. एम.औरआर्टऑफलिविंगकी आध्यात्मिकशिक्षकउपस्थित थी। न्होंनेजीवनमें3जीकाअर्थसमझायाऔरजपऔरध्यानकेविभिन्नपहलुओंकोउजागरकिया।पूरेकार्यक्रमकासंचालनसुश्रीसोनियाशर्मा, सहायकप्रोफेसर, कंप्यूटरविज्ञाननेकिया। कार्यक्रम के द्वतीय दिवस कीशुरुआतजीवनमेंगुरुओंकामहत्वपरएकमनमोहक लघु नाटिका सेहुई, जिसेनवप्रवेशितप्रथमवर्षकेछात्राओं नेप्रस्तुतकिया।लघु नाटिकामें बताया कि शिक्षकोंकाछात्रोंकेजीवनपरगहराप्रभावपड़ता है शिक्षक छात्रों को अमूल्य विचार प्रदान करते है जो उनके लिए जीवनभर की धरोहर बन जाते है।इसके उपरांत एकनिबंधलेखनप्रतियोगिताभीआयोजितकीगई, जिसकाविषयप्राचीनसमयमेंगुरुकुलप्रणालीऔरइसकाभारतीयसंस्कृतिपरप्रभावथा।छात्राओंनेइसप्रतियोगितामेंपूर्णउत्साहऔरजोशकेसाथभागलिया।इसअवसरपरसुश्रीमसीराखानद्वाराएकभाषणभीदियागया। इस अवसर पर महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ डालिमापारवानी ने छात्राओं को संबोधितकरते हुए कहा कि शिक्षक प्रकाश पुंज के समान होते है जो अज्ञान रूपी अंधेरे को दूर करते है। आपने प्रत्येक स्तर पर छात्रों के मार्गदर्शन एवं मानसिक पोषण पर बात करी साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी माँ प्रथम गुरु होती है और हमे हमेशा उनकी बातों का सम्मान करना चाहिए।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कोई भी गुरु हो सकता हैं इसमे छात्र भी सम्मिलित हैं क्योंकि हम उनसे बहुत कुछ सीखते हैं। डॉ. नेहागुप्ता, साहित्यसमितिकीसमन्वयक, नेदूसरेदिनकेपूरेकार्यक्रमकासंचालनकिया।अपनेसंबोधन में, उन्होंने शिक्षकों और मार्गदर्शकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उनके प्रयासों औरसमर्पणकोस्वीकारकरनेकेमहत्वपरजोरदिया। कॉलेज प्रबंधन ने साहित्य समिति और भाषा विभाग के प्रयासों की सराहना की और अपनी शुभकामनाएं दीं।



