अध्यात्ममध्य प्रदेश

राधावल्लभ मंदिर में दो दिवसीय राधाष्टमी महोत्सव कल से 


भोपाल |श्री हित राधावल्लभ मंदिर इब्राहिमपुरा में दो दिवसीय राधाष्टमी महोत्सव आचार्य भूपेश वल्लभ के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा|मंदिर न्यास के उपाध्यक्ष कमलेश जैमनी एवं प्रमोद नेमा ने बताया श्री हित हरिवंश चंद्रजू की प्राणघन लाडली लाल सरकार के प्रकट महोत्सव पर 10 सितंबर को शाम 7 से 9बजे तक बधाई 11 सितंबर को प्रातः 7 बजे मंगला आरती एवं दर्शन तथा दोपहर 12 बजे दधिकांदा उत्सव होगा जिसमें राधा जी के भजन, बधाई नृत्य एवं प्रसादी वितरण की जाएगी|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button