BHU में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, पत्थरबाजी में एक छात्र घायल; पुलिस बल तैनात

वाराणसी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में छात्रों के दो गुटों के बीच गुरुवार को झड़प हो गई. दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी भी हुई. झड़प के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. घटना में एक छात्र घायल हो गया.
BHU Students Clash: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) गौरव बंसवाल ने बताया, जन्माष्टमी पर हुई एक घटना को लेकर आज फिर रुइया हॉस्टल और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच झड़प हुई. छात्रों के दो ग्रुप आपस में भिड़ गए, और रिपोर्ट्स के मुताबिक वे एक-दूसरे पर पत्थर फेंक रहे थे. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची, और छात्र भाग गए. एक छात्र घायल हो गया और उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
ड्रोन से की जा रही निगरानी
यूनिवर्सिटी के कुछ पूर्व छात्र हैं और यहां अवैध रूप से रह रहे हैं. प्रॉक्टोरियल बोर्ड इन लोगों की पहचान करने के लिए आगे की कार्रवाई कर रहा है. सभी हॉस्टलों की छतों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी अनाधिकृत छात्र या पूर्व छात्र यहां अवैध रूप से न रहे. प्रॉक्टोरियल बोर्ड हर कमरे की तलाशी ले रहा है, और अगर कोई अवैध रूप से रहता हुआ पाया जाता है, तो उसे हटा दिया जाएगा और कमरा सील कर दिया जाएगा.




