द अवेकिंग के अंतर्गत स्वामी मुकुंदानंद महाराज के मार्गदर्शन कार्यक्रम डीसी ह्यूमैनिटेरियन एवं लायंस ऑफ भोपाल द्वारा रविंद्र भवन ऑडिटोरियम भोपाल में हुआ संपन्न



डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ह्यूमैनिटेरियन लायन राजेश सुक्रमणि एवं लायंस ऑफ भोपाल एमजेएफ लायन के एल चिढ़ार द्वारा आज संध्या को रविंद्र भवन ऑडिटोरियम भोपाल में अंतः प्रज्ञा के अंतर्गत परम पूज्य स्वामी मुकुंदानंद महाराज के योग, ध्यान एवं चरित्र निर्माण पर प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मल्टीपल एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी विदिशा ने बताया कि रविंद्र भवन ऑडिटोरियम भोपाल के खचाखच भरे हाल में लायंस क्लब भोपाल विंग्स एवं लायन राजेश सुक्रमणि डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ह्यूमैनिटेरियन एफर्ट्स के द्वारा आयोजित परम पूज्य स्वामी मुकुंदानंद महाराज के मुखारविंद से योग,ज्ञान,चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास हेतु मार्गदर्शन प्रदान करने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया । ज्ञात होगी स्वामीजी जे. के. योग पद्धति के संस्थापक है। आपने आईआई टी दिल्ली एवं आईआई एम कोलकाता जैसी प्रख्यात संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त कर भी सत्य की खोज में सन्यास धारण किया । प्रिंसटन, एम आई टी, गूगल, टोल एवं ओरेकल जैसी प्रख्यात संस्थानों में भी आपने आध्यात्मिक शिक्षाओं से लोगों को प्रेरित किया है।
स्वामी जी ने बहुत ही सौम्य, शांत एवं अध्यात्म से परिपूर्ण वातावरण में ज्ञान, तर्क ,अनुभव और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। जिसने सभी के तन, मन और आत्मा को प्रभावित किया। आपकी योग, ध्यान, चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण पर गहन विचारधारा ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया। आपकी उपस्थिति ने लोगों को ऊर्जा एवं आनंद से परिपूर्ण कर दिया। लायंस साथियों की अच्छी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा के साथ सफलता प्रदान की।
इस अवसर पर वीडीजी-1 एमजेएफ लायन महेश मालवीय, पीडीजी एमजेएफ लायन जयपाल सचदेव, लायन राजेश सुक्र मनी, एमजेएफ लायन के एल चढ़ार, लायन अशोक परियानी, लायन रूपक राव, लायन नोमान खान, एमजेएफ लायन एन. बनर्जी, लायन सुयश कुलश्रेष्ठ साथ ही लायंस मातृशक्ति एमजेएफ लायन अनीता मिश्रा, एमजेएफ लायन सीमा सक्सेना, लायन सादिया बाज खान, लायन सोनिया शिम्पी, लायन संगीता कुमार आदि लायंस साथी एवं पदाधिकारी सम्मिलित रहे। आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहे इस अपेक्षा के साथ सभी लोगों ने इस आयोजन की एवंआयोजकों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

