सपना दीदी ब्रह्मा कुमारी सेंटर बालाजीपुरम के सानिध्य में बहुसंख्यक लोगों ने मानव सेवा न्यास में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान लगाया
हमारे गौरवशाली देश में पूर्व से ही ऋषि, मुनि, संत, महात्मा ज्ञानी, विज्ञानी एवं आध्यात्मिक लोग योग एवं ध्यान का अपने दैनिक जीवन में उपयोग करते चले आ रहे हैं।




राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा तथा मल्टीपल एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि भारतीय ज्ञान के महत्व को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आंतरिक शांति और संतुलन के लिए ध्यान के प्रभाव, कार्य, महत्व को मान्यता प्रदान करते हुए प्रतिवर्ष 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर सामूहिक ध्यान शिविर ब्रह्माकुमारी बालाजीपुरम एवं मानव सेवा न्यास समिति द्वारा मानव सेवा न्यास भवन पुराने हॉस्पिटल के सामने में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा पूजा, अर्चन, वंदन के साथ ही दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर कैंडल प्रज्वलन भी किया गया। इसके बाद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय बालाजीपुरम केंद्र की संचालिका सपना दीदी के द्वारा लोगों को ध्यान के बारे में विस्तार से बताया गया एवं उसका दैनिक जीवन में, बीमारियों में, व्यवसाय में, रिश्ते नातों में, समाज में, लोक एवं परलोक के लिए महत्व से अवगत कराते हुए लोगों को ध्यान लगवाया गया। लोग ध्यान में ऐसे डूबे कि यदि सूई भी गिर जाए तो उसकी भी आवाज सुनाई दे। जिसमें कुछ लोगों को कहते सुना गया कि इसके पहले उनका ध्यान कभी नहीं लगा। यहां आकर दीदी के सानिध्य में वह ध्यान कर पाए एवं ध्यान के प्रभाव को समझ पाए। अंतर्राष्ट्रीय ध्यान कार्यक्रम में शहर के एवं बाहर से आए हुए गणमान्य लोगों के साथ ही भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जिसमें मुख्य रूप से नगर के ख्याति प्राप्त वरिष्ठ समाजसेवी अतुल शाह तथा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी उपस्थित रहे। मानव सेवा न्यास के सेवाभावी लोगों ने व्यवस्था में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। जिसको सभी ने सराहा। इस अवसर पर एक दिव्यांग बिटिया ने ध्यान के द्वारा लिए गए लाभों से सभी को अवगत कराया। आभार व्यक्त के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



