मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के भोपाल संभागीय अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में आज संयुक्त संचालक महोदय भोपाल संभाग लोक शिक्षण को शिक्षकों की समस्याओं और दीपावली से पूर्व रुके हुए एरियाज के भुगतान के संबंध में ज्ञापन दिया गया

ज्ञापन में मुख्य रूप से नवीन शिक्षक संवर्ग के लोकसेवकों को दीपावली पूर्व एरियर भुगतान करने संबंधी मांग प्रमुख थी । संयुक्त संचालक महोदय से बात रखते हुए संभागीय अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि नवीन शिक्षक संवर्ग के प्रथम द्वितीय क्रमोन्नति एवं प्रथम/द्वितीय समयमान वेतनमान के आदेश आपके कार्यालय से पूर्व मे जारी किए जा चुके हैं किन्तु अभी तक भी सम्भागीय प्रक्षेत्र के जिलों भोपाल / रायसेन / राजगढ़/ सीहोर एवं विदिशा मे आपके कार्यालय से जारी इन आदेशों के परिपालन में जिला कार्यालयों द्वारा समयसीमा में नवीन शिक्षक संवर्ग के लोकसेवकों को एरियर राशि के भुगतान संबंधित आदेश संकुलों / ddo,s कार्यालयों की ओर जारी नहीं किए गए हैं।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की सम्भागीय इकाई का आपसे विनम्र अनुरोध है। की इस संदर्भ मे आदेश जारी करते हुए नवीन शिक्षकों को दीपावली पूर्व एरियर राशि भुगतान करने के आदेश अपने कार्यालय से जारी करते हुए उसका अनुपालन दीपावली पूर्व ही कराने की महती कृपया करें ।
ज्ञापन सपना वाले में प्रमुख रूप से संभागीय अध्यक्ष विकास चौहान और सचिव प्रतिभा जायसवाल के साथ भोपाल जिला सचिव बालेन्द्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौहान , भोपाल महानगर अध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव, कोलार तहसील अध्यक्ष अशोक जाट, विकासखंड फंदा सचिव लखन सिंह सेंगर, कोलार तहसील सह सचिव मनीष यादव, योगेश सक्सैना, रायसेन जिला अध्यक्ष गिरीश चंदेल , सीहोर जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड अध्यक्ष दिलीप भार्गव, और मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया उपस्थित थे । भवदीय हीरानंद नरवरिया