केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन का आकाशवाणी भोपाल का दौरा
डॉ. एल. मुरुगन ने आकाशवाणी भोपाल का दौरा कर कार्यालय परिसर में स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण किया


भोपाल, 6 नवम्बर । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज आकाशवाणी भोपाल का दौरा कर कार्यालय परिसर में स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण किया।अपने दौरे के दौरान उन्होंने कार्यक्रम, अभियांत्रिकी तथा प्रशासन अनुभागों का निरीक्षण किया और स्वच्छता की व्यवस्था पर संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने आकाशवाणी में अधिकांश कार्यों को डिजिटल स्वरूप में परिवर्तित करने के निर्देश दिए तथा आवश्यक दस्तावेजों के सुरक्षित संरक्षण हेतु अलग स्टोर रूम बनाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख एवं उप महानिदेशक (इंजीनियरिंग) यशवंत चिवंडे ने अवगत कराया कि पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टेशनरी और फर्नीचर आदि की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जिससे कार्यालय परिसर में पर्याप्त स्थान स्वच्छ और रिक्त हो गया है। दौरे के दौरान कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट, सेल्स प्रमुख आनंद सिंह उद्दे, संयुक्त निदेशक (समाचार) पूजा वर्धन सहित आकाशवाणी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

