खबरविदेश

अमेरिका में शटडाउन की बन रही स्थिति, टैक्स एजेंसी ठप होने की कगार पर

अमेरिकी सरकार के शटडाउन का असर अब इनकम टैक्स विभाग (IRS) पर भी दिखने लगा है। एजेंसी ने बुधवार को जारी एक अपडेटेड योजना में बताया कि वह अपने लगभग आधे कर्मचारियों को अस्थायी छुट्टी (फर्लो) पर भेजेगी। IRS की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार, शटडाउन जारी रहने के कारण ज्यादातर टैक्स सेवाएं बंद रहेंगी।यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कांग्रेस के बीच फंडिंग समझौता नहीं हो सका, जिसके चलते अमेरिकी सरकार के शटडाउन को दो सप्ताह हो चुके हैं। फिलहाल इस संकट का कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है।
7.5 लाख संघीय कर्मचारियों को विभिन्न एजेंसियों में फर्लो पर भेजा जा सकता है’
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, शुरुआती अनुदान में अंतर की आकस्मिक योजना के तहत एजेंसी ने पहले पांच कारोबारी दिनों तक संचालन जारी रखने की योजना बनाई थी, जिसके लिए इन्फ्लेशन रिडक्शन एक्ट के फंड का उपयोग किया गया था। लेकिन अब इस योजना में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था के अनुसार, कुल 39,870 कर्मचारी यानी करीब 53.6% स्टाफ ही काम पर बने रहेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि देशभर में लगभग 7.5 लाख संघीय कर्मचारियों को विभिन्न एजेंसियों में फर्लो पर भेजा जा सकता है, जिनमें से कुछ की सेवाएं समाप्त भी की जा सकती हैं।

इससे पहले वर्ष 2024 के अंत तक IRS में लगभग 1 लाख कर्मचारी कार्यरत थे, लेकिन इस साल सरकारी दक्षता विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर छंटनी किए जाने के बाद अब यह संख्या घटकर करीब 75,000 रह गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस निर्णय से टैक्स रिटर्न प्रोसेसिंग और अन्य राजस्व सेवाओं पर गंभीर असर पड़ेगा। आम नागरिकों और व्यवसायों के लिए टैक्स संबंधित सहायता में भी देरी होने की संभावना है।
सरकारी शटडाउन विवाद पर रिपब्लिकन बनाम डेमोक्रेट्स
देश में शटडाउन के लगभग एक हफ्ते होने पर ट्रंप ने सोमवार को (अमेरिकी समयानुसार) संकेत दिया कि वे स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी के मुद्दे पर डेमोक्रेट्स के साथ समझौते के लिए तैयार हो सकते हैं। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि ‘अरबों डॉलर बर्बाद’ हो रहे हैं। बता दें कि डेमोक्रेट्स ने मौजूदा सरकारी शटडाउन विवाद का मुख्य मुद्दा बनाया है। ट्रंप का यह बयान रिपब्लिकन के उस रुख को दिखाता है जिसमें उन्होंने कहा है कि वे ‘ओबामाकेयर’ के तहत दी जा रही सब्सिडी का विस्तार नहीं चाहते। उन्होंने कहा, हम डेमोक्रेट्स के साथ बातचीत कर रहे हैं जो स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत अच्छी चीज़ें ला सकती है।

गतिरोध के बीच सीनेट में एक बार फिर दो प्रस्तावों पर मतदान
सरकारी शटडाउन के छठे दिन ट्रंप की टिप्पणी को उम्मीद की एक किरण के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, अभी भी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच वार्ता लगभग ठप है। सीनेट में रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून ने कहा कि अफोर्डेबल केयर एक्ट (ACA) सब्सिडी पर आगे का रास्ता संभव है, लेकिन यह व्हाइट हाउस के फैसले पर निर्भर करेगा। दोनों खेमों के अड़े रहने से बने गतिरोध के बीच सीनेट में एक बार फिर दो प्रस्तावों पर मतदान कराया जाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button