गांधी मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में गायत्री परिवार का जीवन उपयोगी साहित्य स्थापित
भोपाल, 3 अक्टूबर। गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा गुरुदेव द्वारा लिखित वांग्मय साहित्य की स्थापना गांधी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों की लाइब्रेरी में गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन मैडम डॉक्टर कविता एन सिंह डॉ देवेंद्र गौर की उपस्थिति में गुरुवार को स्थापना की गई। यह एमबीबीएस के छात्रों के लिए जीवन उपयोगी साबित होगा। यह स्थापना गायत्री परिवार के ज्ञान यज्ञ स्थापना के अंतर्गत किया गया। इसी प्रकार गायत्री परिवार मध्य प्रदेश की अधिकतर जेलों की लाइब्रेरी में एवं पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में भी स्थापित कर चुका है चेतना केंद्र नेहरू नगर के सभी गायत्री परिजन की उपस्थित राधेश्याम पटेल, संतोष कसाना , सविता वाजपेई , देव वाला पुरोहित ममता सोनी , रंजीता रघुवंशी , राधिका पटेल , देवबाला पुरोहित , सोनू शुक्ला , राम कुमारी राणा , रंजन राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक हरिशंकर राय।