वैश्य भवन के निर्माण में लाई जाएगी तेजी, जल्द पूरा होगा

भोपाल। मप्र वैश्य महासम्मेलन द्वारा रायसेन मार्ग स्थित पटेल नगर में निर्माणाधीन वैश्य भवन के निर्माण कार्य मे तेजी लाकर इसे जल्द पूरा किया जाएगा। यह निर्णय संगठन के कोर ग्रुप की बैठक में लिया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में संगठन को सशक्त बनाने के लिए नए कार्यक्रम करने पर विचार विमर्श भी किया गया। इसी क्रम में आगामी 21 -22 सितम्बर को इंदौर में होने वाले दो दिवसिय युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए देश भर के विभिन्न वैश्य घटकों के 11 हजार युवक युवतियों के परिचय करवाने को लेकर भी चर्चा की गई और इसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सोपी गई। बैठक में संगठन महासचिव सुधीर अग्रवाल, सूर्यकांत गुप्ता, राजकुमार गुप्ता प्रिंस, विकास डॉगा, विजय झांझर, वरूण गुप्ता, राकेश अग्रवाल, देवेंद्र जैन, श्रीमती ज्योति जैन, कमल गर्ग, हरिओम गुप्ता, पदम् खेमका, गोविन्ददास असाटी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।