वैश्य बन्धुओं ने हिन्दू नववर्ष पर निकली वाहन रैली

भोपाल। वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई भोपाल गुड़ी पड़वा हिंदू नववर्ष के अवसर पर रविवार को सोमवारा स्थित माता जी के मन्दिर के पास प्रात 9 बजे से सनातन धर्मावलंबियों को शरबत वितरण एवम तिलक लगाकर स्वागत किया गया! इसके पश्चात 11 बजे से दो पहिया वाहन रेली निकली।रैली का शुभारंभ सोमवारा माता मन्दिर से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने किया। रैली जिला अध्यक्ष अशोक असाटी और संयोजक प्रवीण गुप्ता ने बताया कि रैली सिंधी मार्केट , जनक पुरी जुमेराती हनुमान गंज, मंगलवारा, इतवारा, चिंतामन चोक मारवाड़ी रोड जुमेराती गेट पुराना कबाड़खाना रोड होते हुए वापस सोमवारा माता मन्दिर पर समाप्त हुई। रैली में मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। रैली में संगठन के ओपी बंसल, अशोक अंबर, योगेश गुप्ता,प्रदीप गोल्डन,चंद्र कुमार जैन, कमल अजमेरा, तरुण गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, शैलू खण्डेलवाल, अखिल गुप्ता, रश्मि गुप्ता, सन्ध्या गुप्ता, सरिता असाटी, जतिन जैन, सुनील गुप्ता, रत्नाकर सेठिया, राकेश निगोती, घनश्यामदास गुप्ता, आत्मानन्द कुचिया, सुमन गुप्ता, मंजू विजयवर्गीय, अजय अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, शैलेश गुप्ता, सुनील सिहल आदि वैश्य बन्धु बड़ी संख्या में शामिल हुए।