सरकार जमीन दे वाल्मीकि जी का मंदिर मैं बनाऊंगा -शमशुल हसन बल्ली
वाल्मीकि जी ने भगवान राम के जीवन और आदर्शों को आम जन तक पहुंचाया- अमित झा

भोपाल । वाल्मीकि उत्सव मेला समिति द्वारा रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती राजधानी में धूमधाम से मनाई गई। आदि कवि वाल्मीकि जी की जयंती पर शाहजहानाबाद में चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए । वाल्मीकि उत्सव मेला समिति के अध्यक्ष अमित झा, नितेश कनाल और और स्थानीय नेता समसुल हसन बल्ली ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला। अमित झा ने कहा कि वाल्मीकि जी ने भगवान श्री राम के जीवन वृतांत और आदर्श को लिखकर जनमानस तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी का महाकाव्य सिर्फ एक समाज नहीं पूरे सनातन धर्म और जनता के लिए आज ही प्रासंगिक है। समाज सेवी और नेता शमशुल हसन बल्ली ने कहा कि श्री वाल्मीकि जी ने रामायण लिखकर राम के चरित्र को पूरे दुनिया के सामने पेश किया और आज भी रामायण जन जन में लोकप्रिय है और हमेशा अमर रहेगा। शमशुल हसन ने आगे कहा कि वाल्मीकि जी का मंदिर नहीं है यदि सरकार शाहजहानाबाद में जमीन देती है तो मंदिर का निर्माण में करूंगा।