वाल्मीकि जी ने रामायण से हमें जीवन के मूल्यों और नैतिकता की शिक्षा दी-राकेश कुकरेजा
महर्षि वाल्मीकि जी की जन्मजयंती के अवसर पर प्रतिभावान छात्र -छात्राओं और समाज के वरिष्ठजनों का किया सम्मान
भोपाल। पवित्र महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर आज वाल्मीकि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजकुमारी डागोर एंवम संदीप कल्याणे द्वारा समाज के प्रतिभावान 51 छात्र छात्राओ का सम्मान भगवान श्री राम जी एवं वाल्मीकि जी का चित्र एवं मेडल उपहार स्वरूप भेंट कर एंवन समाज के 21 वरिष्ठजनों समाजसेवीयो का सम्मान शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर गुरुनानक मण्डल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा वाल्मीकि जी ने अपनी रचना रामायण से हमें जीवन के मूल्यों और नैतिकता की शिक्षा दी।उनकी रचना ने हमें यह सिखाया कि जीवन में सच्चाई, न्याय, और धर्म का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर संदीप कल्याणे एवं राजकुमारी डागोर ने बताया आज के इस समारोह में, हम प्रतिभा सम्मान के माध्यम से हमारे समाज की प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं एंवम समाज के समाजसेवीयो को सम्मानित कर रहे हैं।यह सम्मान उनकी मेहनत, लगन, और प्रतिभा का प्रतीक है। कार्यक्रम में महेश मकवाना, विनोद चौरसिया, भगवानदास ढालिया, राजा शर्मा, सुनिल सराठे,सुकांति ठकुरिया, मुकेश सोलंकी, दीपचंद तिवारी, महेश मालवीय, चंदू यादव, जितेन्द्र डागोर, प्रभात मालवीय, शैलेन्द्र सियोंते उपस्थित रहे।