अध्यात्ममध्य प्रदेश

आम्रपाली बुध्द विहार लोहारपुर में भिक्खू निवास का उद्घाटन पूज्य भन्ते महेन्द्र थेरो ने किया

 

कटारा हिल्स रोड पर स्थित आम्रपाली बुध्द विहार लहारपुर के तत्वावधान में लगभग 900 स्कायर फीट पर बारह लाख की लागत से भन्ते निवास जिसमें एक कमरा, किचन और लेटबाथ का तकरीबन 9 माह की अवधि मे निर्माण किया गया। इस नवनिर्मित भिक्खू निवास का उद्घाटन करने हेतु आयोजित समारोह मे कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के पूज्य भन्ते महेन्द्र थेरो जी को आमंत्रित कर उनके हस्ते भिक्खू निवास का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मान इजि.धम्मरतन सोमकुंवर, मान चिंतामन पगारे, बी.जी.वानखेडे, मान के.आर.नागले, मान एम. एल गंगोत्री, मान अशोक पाटिल,मान जी.एस.गुजरे, भीमराव पटाईत, मान लखनलाल एवं आम्रपाली बुध्द विहार की महिला मंडल आदि उपस्थित थे।
उद्धाटन अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित विशेष अतिथि श्रीमति अर्चना परमार, पार्षद वार्ड क्र. 55, श्रीमती रूमा विरेन्द्र राजपूत, पार्षद वार्ड क्रमांक 85, मान नारायण दादा परमार, वरिष्ठ समाजसेवी, वक्ताओं मे डॉ. मोहनलाल पाटिल, राष्ट्रीय महासचिव, आरपीआई, बी टी गजभिए, राष्ट्रीय सचिव, बीएसआई, रामू गजभिए, अध्यक्ष, डॉ.आंबेडकर संयुक्त जयंती समारोह, वामन जंजाले, महासचिव.आंबेडकर संयुक्त जयंती समारोह, आर.आर.वामनकर, वरिष्ठ समाजसेवी, यू.जी.चवरे, प्रदेश संरक्षक, समता सैनिक दल एवं मिलिन्द बौद्ध आरपीडीएस (एस.एस.संघ) आदि ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बुध्द विहार मे नियमित वंदना करने , धम्मोपदेश देने तथा स्थानीय नागरिकों समय समय पर बुध्द के विचारो से अवगत कराने के लिए भिक्षु की अत्यंत आवश्यकता महसूस होती है, किन्तु बुध्द विहार मे इनके निवास उचित व्यवस्था की अनिवार्य है। आज आम्रपाली बुध्द विहार के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यो ने अथक प्रयास कर जनभागीदारी से एक सुन्दर भिक्खु निवास का नवनिर्माण कर सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए आम्रपाली बुध्द विहार के समस्त कार्यकर्ता साधुवाद के पात्र है। आज आपलोग व्दारा किये गये इस निर्माण कार्य से निश्चित ही शीघ्र इस विहार मे भन्ते जी का पर्दापन होगा और यहा के बौद्ध अनुयायियों को धम्मलाभ प्राप्त होगा। साथ ही यहा से धम्म का प्रचार प्रसार भी होता रहेगा। समारोह की अध्यक्षता एस.आर.बन्सोड, अध्यक्ष बीएसआई व्दारा किया गया। समारोह का संचालन सिध्दार्थ नारनवरे, महासचिव बीएसआई और आभार प्रदर्शन रवि बन्सोड, प्रचार सचिव, बीएसआई व्दारा किया गया। समारोह मे भन्ते निवास के निर्माण कार्य के लिए धम्मदान देने वाले सभी
उपासकों का पूज्य भन्ते महेन्द्र थेरो जी व्दारा फूलमाला और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। समारोह मे सभी को भोजनदान दिया गया तथा महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय प्रबोधनकार, अभिनेता व गायक अनिरुध्द वनकर जी व्दारा बुध्द एवं डाॅ.बाबासाहब जी पर आधारित संगीतमय प्रसिद्ध गीतो से समा बांध दिया। इस अवसर पर बडी संख्या मे भोपाल के विभिन्न क्षेत्र के बौद्ध अनुयायी एव गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button