अध्यात्ममध्य प्रदेश

करुणा बुध्द विहार में पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न जी का वर्षावास प्रारंभ

करुणा बुद्ध विहार तुलसी नगर भोपाल में दिनांक 10 जुलाई 2025 आषाढ़ पूर्णिमा के दिन विधिवत पूजा-पाठ कर पूज्य भदन्त प्रज्ञारत्न जी व्दारा अधिष्ठान ग्रहण किया गया। आज पूज्य भदन्त प्रज्ञारत्न जी का वर्षावास प्रारंभ समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूज्य भन्ते प्रज्ञाशील एवं पूज्य भिक्षुणी संघमित्रा प्रमुख रुप से उपस्थित थे। सर्व प्रथम महाकारुणिक तथागत भगवान गौतम बुध्द और डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए गये। इसके पश्चात पूज्य भिक्षु संघ व्दारा महा परित्राण पाठ किया गया तथा धम्म देशना देते हुए कहा कि वर्षावास का यह काल उपासक एवं उपासिकाओं को अधिक से अधिक पूण्य अर्जित करने का काल होता है। वर्षावास की तीन माह की अवधि में उपासक और उपासिकाओं व्दारा किये जाने वाले पूण्य कर्म की जानकारी दी‌। उन्होंने कहा कि आप इस अवधि में अधिक से अधिक धम्म देशना का श्रवण करें, भिक्षुओं को अपने निवास पर आमंत्रित कर परित्राण पाठ करायें, उन्हें भोजन दान के साथ साथ धम्म दान भी करायें। बुध्द के काल से बौद्ध धम्म में आषाढ़ पूर्णिमा से अश्विनी पूर्णिमा तक तीन माह का वर्षावास काल होता है। इस अवधि में बौद्ध भिक्षु किसी एक विहार में निवासरत रहकर धम्म का अध्ययन करने के साथ साथ स्थानीय उपासक उपासिकाओं को धम्म ज्ञान/ प्रवचन देने का कार्य करते हैं। समारोह में गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ समाजसेवी के साथ के साथ बड़ी संख्या में बौद्ध उपासक एवं उपासिकाएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button