तुलसी को देख भावुक हुए दर्शक, यूजर्स बोले- आज भी आइकॉनिक

टीवी के सामने सबकी आंखों में एक अलग सी चमक थी, ना कोई फोन, ना कोई डिस्ट्रैक्शन, सिर्फ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, इसका जादू सच में रियल है। यह सीरियल वापस आ गया है।’ कुछ ऐसे ही रिव्यू एक्स (ट्विटर) पर यूजर्स ने सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को देखकर दिए हैं। कई यूजर्स इस सीरियल के नए सीजन को देखकर काफी खुश हैं, साथ ही इमोशनल भी हो रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पहला एपिसोड देखते हुए फोटो, वीडियो शेयर किए हैं। एक यूजर ने सीरियल देखते हुए अपने परिवार की तस्वीर साझा की और लिखा, ‘इतने साल बाद भी स्मृति ईरानी तुलसी के रूप में आइकॉनिक हैं।’ एक अन्य यूजर ने भी सीरियल की स्टार कास्ट की तारीफ की। वह लिखता है, ‘वाह, पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। बचपन में मैं अपनी दादी और मां के साथ इस सीरियल को देखा करता था। करण (हितेन तेजवानी) और नंदनी (गौरी प्रधान) हमेशा से मेरे पसंदीदा रहे हैं। स्मृति ईरानी की स्क्रीन पर मौजूदगी अब भी जबरदस्त है। अमर उपाध्याय अब भी वैसे ही दिखते हैं।’
यूजर्स ने दिए ये मजेदार रिएक्शन भी
कुछ यूजर्स ने इमोशनल तो कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी सीरियल के कमबैक पर लिख हैं। एक यूजर लिखता है, ‘डेली सोप (सीरियल) की जीत हुई। आज मैंने घर में एंट्री ली तो मेरी मां और पत्नी साथ बैठकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन को देख रही थीं, सच में जिंदगी एक फुल सर्कल है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज घर की शांति तब टूटी जब बैकग्राउंड म्यूजिक बजा- ‘’क्योंकि सास भी कभी बहू थी…’’। सच में पुरानी यादें ताजा हो गईं। एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘आज टीवी देखने की सिर्फ एक वजह थी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी का कमबैक।’