विराट हाउस ने बुमराह को 11 रनों से हराया

अरेरा प्रीमियर इण्टर हाउस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में रिटर्न लीग मैच में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह हाउस के बीच भरपूर रोमांच से भरा हुआ मैच खेला गया। जिसमें विराट हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। अर्जुन शुक्ला कप्तान ने 103 कुलदीप मालवीय ने 44 और सुधांशु शुक्ला ने 35 रनों योगदान दिया। बुमराह हाउस से गेंदबाजी में अर्णव सिंह पुंडीर ने 5 मान्या भाटी 3 और अथर्व गुप्ता ने 2 विकेट लिए।
जवाबी पारी में बुमराह हाउस ने कड़ा संघर्ष किया और 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए। *मैच में कई बार उतार-चढ़ाव आए। अंततः बुमराह हाउस 11 रनों से पराजित हुआ।* अर्णव सिंह पुंडीर ने भी 103, शुभोमय डॉन ने 47 और पल्लवी पटैया ने 20 रन बनाए। विराट हाउस के अर्जुन शुक्ला ने भी 5 विकेट लिए। नीर यादव ने 3 शानवी मंडलोई और नितिन झा ने 1-1 विकेट लिए। विराट कोहली हाउस 11 रनों से मैच जीता। श्री सुभाष बोराना बीडीसीए सदस्य एवं वरिष्ठ प्लेयर तथा भोपाल बार एसोसिएशन के सह सचिव सोनल नायक ने अर्जुन शुक्ला और अर्णव सिंह पुंडीर को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया।