वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन को ई पी एफ दायरे मे लाया जाये ताकि कर्मचारियों को हायर पेंशन का लाभ मिल सके
सेवा निवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन को ई पी एफ ओ नियम के दायरे नही लाने का कड़ा विरोध किया है महासचिव अरुण वर्मा ने बताया की ई पी एफ ओ के नियम के तहत ऐसी कोई भी अर्द्ध शासकीय संस्था या निजी संस्था हो जहाँ पर 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं ऐसी सभी संस्थाओं की ई पी एफ दायरे मे लाया जायेगा इस प्रकार की अनेकों संस्थाएं है जिन्हे अभी तक ई पी एफ ओ के नियम के दायरे मे नही लाया गया है जिसकी वजह से हजारों की तादाद मे कर्मचारी हायर पेंशन से वंचित हो रहें है जो कि किसी भी दृष्टि से न्याय संगत नही है परिणाम स्वरूप अधिकारी कर्मचारियों मे भारी असंतोष व्याप्त है
अत: सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने आयुक्त/क्षेत्रीय आयुक्त कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से अनुरोध किया है वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन को ई पी एफ नियम के दायरे मे लाया जाये साथ ही ऐसी सभी संस्था जहाँ पर 20 से अधिक कर्मचारी कार्य कर रहें हैं उन्हे भी ई पी एफ ओ के नियम के दायरे मे शामिल किया जाये ताकि कर्मचारियों को हायर पेंशन का लाभ मिल सके