चमकते शुक्र को देखिये ऊंचाई पाते हुए– सारिका
शुक्र क्यों नहीं दिखता है आधी रात को – सारिका
शुक्र का सूर्य से अधिकतम कोणीय सेपरेशन आज (10 जनवरी) – सारिका
चमक और ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है शुक्र – सारिका
सूर्य की परिक्रमा करता शुक्र या वीनस आगामी दो सप्ताह तक आकाश में अपनी खास पहचान दिखाने जा रहा है । इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज (शुक्रवार 10 जनवरी को) शुक्र का सूर्य से कोणीय सेपरेशन सबसे अधिक होगा , इसे ग्रेटेस्ट इलोंगेशन ईस्ट कहा जाता है । इस समय स्काईवाचर्स के लिये इसे देखने को सबसे अच्छा मौका होगा । इस समय वीनस का क्षितिज से कोण 43 डिग्री होगा ।
सारिका ने बताया कि आगामी दो सप्ताह में वीनस का पृथ्वी के क्षितिज से बनने वाला कोण बढ़ता जायेगा और यह 23 जनवरी को सबसे अधिक होगा । इस समय यह कोण बढ़कर 44 डिग्री हो जायेगा । इसे हाईएस्ट एल्टीटयूड इन दी इवनिंग स्काई कहा जाता है ।
सारिका ने बताया कि शुक्र कभी भी आकाश में अपनी उंचाई बढ़ाते हुये सिर के ठीक उपर मध्यरात्रि में नहीं आता है । एक निश्चित उंचाई तक पहुंचकर वह वापस नीचे क्षितिज की तरफ लौटता दिखता है । इसका कारण यह है कि यह पृथ्वी की कक्षा के अंदर है । इसलिये सूर्यास्त के बाद लगभग 4 घंटे तक ही दिखकर डूब जाता है ।
तो सूर्य और चंद्रमा के बाद तीसरे सबसे चमकीले खगोलीय पिंड वीनस को देखिये शाम के पश्चिम आकाश में अपनी ऊंचाई और चमक को प्राप्त करते हुये ।
– सारिका घारू @GharuSarika