खेल

हम नहीं जानते…” रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क की पिच को लेकर जताई हैरानी, मैच से पहले दिया बड़ा बयान

भारत और पाकिस्तान जब रविवार को नासाउ काउंटी मैदान में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे, तो सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि आखिर पिच कैसा बर्ताव करती है. भारत ने इसी मैदान पर अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत की थी और उस मैच में असमान उछाल देखने को मिली थी. इसके अलावा इसी मैदान पर अभी तक जितने भी मैच हुए हैं उसमें सभी में गेंदबाजों को मदद मिली है. हालांकि, बीते दो मैचों में स्थिति कुछ सुधरी है और कुछ आउटफील्ड से कुछ घास भी कम की गई है, लेकिन यह काफी साबित नहीं हुआ है. वहीं रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी नासाउ काउंटी मैदान के पिच के अप्रत्याशित बर्ताव से हैरान जताई है. रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले में इससे क्या उम्मीद की जाए क्योंकि यहां की ‘ड्रॉप-इन’ विकेट को लेकर क्यूरेटर भी ‘भ्रमित; हैं. ड्रॉप-इन पिचों को आयोजन स्थल से दूर तैयार करने के बाद मैदान में लगाया जाता है. न्यूयॉर्क में खेले गये मैचों में कम स्कोर बने हैं. इसमें आयरलैंड के खिलाफ भारत का पहला मैच भी शामिल है, जब आयरलैंड 100 से कम स्कोर पर आउट हो गया था. आईसीसी को भी पिच की खामियों को स्वीकार करते हुए एक बयान जारी करना पड़ा. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच की पूर्व संध्या पर कहा,”न्यूयॉर्क हमारा घरेलू मैदान नहीं है. हमने यहां दो मैच खेले हैं लेकिन हमें इसकी प्रकृति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. यह अलग-अलग दिनों में अलग-अलग तरीके से व्यवहार करता है, इसलिए क्यूरेटर भी भ्रमित है.” उन्होंने कहा,”आप कल्पना कर सकते हैं कि हमें किस तरह की सोच रखने की जरूरत है. हम नहीं जानते कि हम किस पिच पर (पाकिस्तान के खिलाफ) खेल रहे हैं, इसलिए जो भी बेहतर क्रिकेट खेलेगा वह मैच जीतेगा.”

रोहित ने कहा कि आउटफील्ड धीमी होने से चिंताएं और बढ़ गयी हैं. भारतीय कप्तान ने कहा,”आउटफील्ड धीमी है. कुछ शॉट्स को मैदान पर बहुत अधिक उछाल मिलता है, और कुछ मैदानी शॉट में गति नहीं रहती है. ऐसे में विकेटों के बीच दौड़ना महत्वपूर्ण है. हमें परिस्थितियों के अनुसार खेलने की जरूरत है.” रोहित ने कहा कि बेहतर क्रिकेट खेलकर ऐसे बाहरी कारकों को बेअसर किया जा सकता है और टीम के उनके साथी अक्सर कठिन परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. भारतीय टीम का हौसला इस तथ्य से भी बढ़ा होगा कि पाकिस्तान अपने शुरुआती मुकाबले में टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे अमेरिका से हार गया था. असमान उछाल के कारण आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में रोहित और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल भी हुए थे.

रोहित ने कहा,”मैच जीतने के लिए विरोधी टीम और पिच पर ज्यादा ध्यान दिये बिना अच्छा क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है. हां, यह कठिन है लेकिन हमारी टीम के पास अच्छा अनुभव है.” भारत रविवार को शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे पाकिस्तान के कुछ तेज गेंदबाजों का सामना करना होगा लेकिन रोहित ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे तेज गेंदबाजी के अनुकूल देशों में टीम के अच्छे प्रदर्शन से आशान्वित है. उन्होंने कहा,”जब हम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर खेलते हैं तो हमें चुनौतियों से पार पाना होता है. गाबा टेस्ट इसका एक बड़ा उदाहरण है. हम इन कठिन क्षणों में कामयाब होते रहे हैं.” रोहित ने कहा,”यह विश्व कप है इसलिए इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता। चोट लगने से पहले टीम का हित आता है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button