खाद्द भवन बनाने के नाम पर 100 करोड़ फिजूल खर्ची एवं 50 साल पुराने पेड़ नही काटने का विरोध मुख्यमंत्री संज्ञान लें अन्यथा धरना प्रदर्शन सत्याग्रह करेंगे
सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के संयोजक अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने खाद्द भवन बनाने के नाम पर 100 करोड़ रुपए फिजूल खर्ची करने एवं 50 साल पुराने पेड़ काटने का कड़ा विरोध करते हुए बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन नाप तौल विभाग का स्वयं का मुख्यालय होने के बाद खाद्द भवन के नाम पर 100 करोड़ रुपये फिजूल खर्ची एवं 50 साल पुराने 150 पेड़ काटना उचित नही है वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने कहा कि खाद्द भवन के नाम पर अधिकारियो की मिली भगत तथा कमीशन खोरी एवं भ्रष्ट्राचार की गंध आ रही है साथ ही पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो कि न्यायसंगत नही है इस पर मान्यनीय मुख्यमंत्री महोदय को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए
अत: फेडरेशन के संयोजक अनिल बाजपेई एवं उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने मान्यनीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया है कि खाद्द भवन बनाने के नाम पर 100 करोड़ रुपए अनावश्यक फिजूल खर्ची एवं 50 साल पुराने पेड़ काटने पर संज्ञान लेकर तत्काल रोक लगाई जाए अन्यथा धरना प्रदर्शन सत्याग्रह किया जाएगा



