जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करना होगा -मिस्बाह उल हसन

भोपाल। राजधानी में आयोजित जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिस्बाह उल हसन ने कहा कि कार्यकर्ताओं की समस्या पर ध्यान दिया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि भूख सिपाही कार्य नहीं कर सकता। कार्यकर्ताओं के लिए इतनी व्यवस्था होनी चाहिए कि वह पेट्रोल की व्यवस्था कर सकें भले ही वह मूंगफली के दाने खाकर जनता के बीच पहुंच जाएं। साथ ही मिस्बाह उल हसन ने कहा कि प्रदेश में जन समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाना चाहिए ।उन्होंने आगे कहा कि जनता दल यूनाइटेड एनडीए का घटक है लेकिन फिर भी यहां पर भाजपा की सरकार होने पर भी अधिकारी हमारे कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते हैं ।लेटर पैड पर समस्याओं को लेकर जिलों में अधिकारियों तक पहुंचना चाहिए। मिस्बाह उल हसन ने कहा कि अगला बड़ा पार्टी का कार्यक्रम पीर गेट पर आयोजित किया जाएगा ।अभी इसकी तिथि निर्धारित नहीं है लेकिन हम इसे लेकर तैयारी कर रहे हैं।