अध्यात्ममध्य प्रदेश

प्रदेश के प्रत्येक गांव को संस्कार युक्त व्यसन मुक्त बनाएंगे

हमारा भारत गांवों में बसता है। यहां का प्रत्येक गांव तीर्थ है। इन्हीं ग्राम तीर्थों को जाग्रत और जीवंत बनाए रखना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।इसीकी पूर्ति के लिए वंदनीया माता जी की जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के पहले प्रत्येक गांव तक गायत्री का ज्ञान और यज्ञ के सत्कर्म का लाभ देने के लिए पहले चरण में प्रदेश के प्रत्येक पंचायत मुख्यालय तक सृजन सेनानियों ने न सर्दी की परवाह न भीषण गर्मी में घर बैठे प्रत्येक पंचायत तक मातृशक्ति अखंड दीप श्रद्धा संवर्धन उप यात्रा को संपन्न कराया। लगभग शत प्रतिशत पंचायतों तक पहुंचने पर आप सबका शांतिकुंज हरिद्वार हार्दिक अभिनंदन करता है। यह उद्गार शांति हरिद्वार में मध्य प्रदेश झोन के समन्वयक श्री जगदीश चंद्र कुलमी जी ने गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किए ।आपने बताया कि जो हमने कर दिखाया है वह उत्साह वर्धक है लेकिन हमें प्रदेश के प्रत्येक गांव तक परम पूज्य गुरुदेव का नव निर्माण संदेश पहुंचाने का अभूतपूर्व कार्य करना बाकी है जिसके लिए आप सबका आवाहन है। सम्मान समारोह का शुभारम्भ श्री जगदीश चन्द्र कुलमी मध्य प्रदेश झोन समन्वयक शान्तिकुंज हरिद्वार , राजेश पटेल, आरके गुप्ता, श्री कृष्ण शर्मा, विवेक चौधरी,रामचंद्र गायकवाड ने देव पूजन,दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया । यात्रा की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए श्री राजेश पटेल समन्वयक मध्य प्रदेश क्षोन भोपाल ने बयाता कि यात्रा ने मध्य प्रदेश के 55 जिले की 404 तहसीलों की 21360 पंचायतों के 9,21,653 लोगो तक 118 दिनो में पहुंच कर नया कीर्तिमान रचा। 11 उपजोन में से 8 ने शत प्रतिशत और तीन ने 75 प्रतिशत तक लक्ष्य प्राप्त किया।प्रथम स्थान ओंकारेश्वर , द्वितीय भोपाल, ओर तृतीय स्थान परखुडी उपझोन (रीवा) रहा । आगामी
लक्ष्य एवं संकल्प जिन
21360 पंचायतों तक यात्रा पहुंची उन ग्रामीण क्षेत्रों में एक व्यक्ति दो गावो में वृक्षारोपण , वर्षा जल संचय गांव का पानी गांव में खेत का पानी खेत मे का जनजागरण करतेहुए, संस्कार युक्त व्यसन मुक्त आदर्श गांव वनायंगे।
संचालन श्री प्रभाकांत तिवारी ने किया आभार श्री रामचन्द्र गायकवाड़ व्यवास्थापक गायत्री शक्तिपीठ भोपाल ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button