अ.भा.तैलिक साहू महासभा के महामंत्री श्री रामलाल गुप्ता के भोपाल प्रवास पर स्वागत

भोपाल अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के महामंत्री रामलाल जी गुप्ता ने अपने भोपाल प्रवास में राष्ट्रीय पदाधिकारियों से भेंट की । उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश के मीडिया प्रभारी विवेक साहू ने बताया कि श्री सुरेन्द्र साहू के निवास पर एवं म.प्र.तैलिक साहू सभा के तत्वावधान मे कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू के नेतृत्व मे होटल इलेवनहाईट्स मे शाल एवं स्मृति चिंह भेटकर स्वागत किया गया । स्वागत के अवसर पर आपने महासभा के कार्यों को विभिन्न प्रकोष्ठों के माध्यम से समाज के हर तबके के लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का आवाहन किया संगठन की मजबूती के लिए एक जुट का होना बहुत जरूरी है और इसके लिए हम सब पदाधिकारी संगठन को संगठित करने के लिए संकल्पित है आपने भारत सरकार द्वारा की जाने वाली जनगणना में अपनी जानकारी में जाति में तेली आवश्यक रूप से लिखने के लिए कहा।
वहीं आपने देश मे लव जिहाद की घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त करते हुए अपनी समाज मे परिवार मे संस्कारों पर ध्यान दे तथा यह प्रयास करें कि हमारी बेटियां लव जिहाद का शिकार न हो पायें।
आपने आगे कहा मध्य प्रदेश का संगठन अपने आप में सशक्त है यहां के पदाधिकारी पूर्ण निष्ठा एवं संकल्पित भावना से काम कर रहे हैं इसके लिए आप सभी बधाई की पात्र है।आपको सदस्यता अभियान के लिए प्रयास करना है। बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ प्रकाश सेठ ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ,,हरिशंकर जी साहू ,अनिल साहू अकेला , जितेंद्र साहू , सुरेंद्र साहू टी.टी.नगर ,जिला महिला मंडल की अध्यक्ष सविता साहू,श्रीमती सुषमा साहू मधु साहू, पूजा साहू,जीवनलाल साहू ओमप्रकाश साहू सोमवारा,शिव प्रसाद साहू ,हर प्रसाद साहू विनोद साहू, महेश साहू एडवोकेट, लोकेश साहू विकास साहू प्रवीण साहू सी.ए.डाल चंद साहू,डा.एच.एल साहू, गौरव साहू बृजलाल साहू सहित अनेक राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारी उपस्थित थे।