खबरमध्य प्रदेश
दर्शन सिंह चौधरी का किया स्वागत

नर्मदा पुरम — हमारे अनवरत संघर्ष के मित्र साथी *दर्शन सिंह चौधरी जी* नव निर्वाचित (सांसद नर्मदा पुरम) सम्मान समारोह कार्यक्रम मे शामिल हुआ साथ मे जगदीश यादव जी शालिक राम चौधरी जी करतार सिंह राजपूत जी राघवेंद्र सोहगोरा जी आज अपनी ताकत का अहसास नवीन शिक्षक संवर्ग ने कराया दिल्ली तक शिक्षक कर्मचारी पेंशन आदि मुद्धो की दिल्ली तक गूँज हो सके l इस अवसर पर जिले के समस्त विधायक उपस्थित थे। हीरानंद नरवरिया भी स्वागत समारोह में शामिल हुए।