डॉ. संजीव गुलाटी को शुभचिंतकों ने दी जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं
भोपाल, 15 अक्टूबर। शहर के जाने-माने फिजिशियन, डायबिटीज और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव गुलाटी को शुभचिंतकों ने जन्म दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी और स्वस्थ जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की। डॉ संजीव गुलाटी एम डी डीएमआर डीएफ आईडी जैसी डिग्रियां हासिल करने के बाद लोगों का सफलतापूर्वक उपचार करने के साथ ही समाज सेवा में भी सक्रिय है। उनकी इस लोकप्रियता के चलते आज जन्मदिन पर काफी संख्या में लोग बधाइयां देने पहुंचे।
डॉ. संजीव गुलाटी ने देश में बढ़ रही डायबिटीज की बीमारी की रोकथाम के लिए लोगों को संदेश देते हुए कहा कि बचपन से ही हेल्दी लाइफ़स्टाइल यानी स्वस्थ जीवन शैली की आदत डालनी चाहिए । जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं उन्हें स्वस्थ भोजन और व्यायाम के लिए जोर दें । साथ ही जिन लोगों को शुगर की बीमारी है वो अपने खान-पान पर ध्यान दें तथा नियमित रूप से व्यायाम करें और चिकित्सकों की सलाह के अनुसार दवाई लेते रहें ।उन्होंने कहा कि जहां तक देश में डायबिटीज के मरीजों की बात है हर जगह अलग-अलग आंकड़े हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में शुगर की बीमारी कम है जबकि शहरी क्षेत्रों खासकर खासतौर पर दक्षिण भारत जैसे चेन्नई और चंडीगढ़ में शुगर के मामले अधिक हैं ।कुल मिलाकर 7 से 9 प्रतिशत लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं।