क्या कहते हैं मेरे कार्ड इस सप्ताह , जानें अपना राशिफल

मेष – इस हफ्ते आपके सामने ऐसी कुछ चुनौतियां आ सकती हैं जिनका सामना करने के लिए आपको आपकी पूरी दृढ़ शक्ति लगानी पड़ जाए मगर घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि मेहनत के बाद सफलता आपको ही मिलेगी बस याद रखिएगा इस सप्ताह जो भी कम मिलता है जो भी रिश्ते बनते हैं जो भी मौके मिलते हैं उसे पूरा जरूर करें सफलता आपको ही मिलेगी यह हफ्ता आपको सिखाएगा की दृढ़ शक्ति से आप किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं यह पूरा सप्ताह आपको कुछ ना कुछ नए-नए चैलेंज देगा और उन्हें आपको पूरा करना ही है आपका पूरा सप्ताह घर परिवार रिश्ते सभी के साथ संतुलन बनाने का है
कर्क- इस सप्ताह आपको आपके कार्य स्थल घर परिवार रिश्तेदारों या प्रेम प्रसंग में कोई एक ऐसी छुपी हुई सच्चाई पता चलेगी जिसकी वजह से आप चीजों से बाहर आएंगे आपकी सफलता उन्नति इस हफ्ते आपको आपके कार्य में जरूर मिलेगी यदि आप अपने मन की बात को सुने और डिवाइन एनर्जी को फॉलो करें तो इस हफ्ते आप काफी इमोशनल भी फील करेंगे पर अंदर से आपको डिवाइन आधार
मिला हुआ है तो आगे और अपने कार्य को पूरा करें इसके लिए आपको भाव भक्ति पूजा पाठ उपासना का भी सहारा इस हफ्ते लेना होगा और यह आपके लिए बहुत कारगर सिद्ध होगा होगा इस हफ्ते आपको बहुत अच्छी ग्रोथ भी मिलेगी
तुला – इस सप्ताह यदि आप कोई नया काम करना चाहते हैं या किसी भी पुराने कार्य को पूर्ण करना चाहते हैं तो अभी यहां कुछ रुकावटें आएंगी और इसलिए आपको अपनी इच्छा शक्ति के साथ अपनी आंतरिक शक्ति को ठहरने के लिए भी वक्त देना होगा अतः आप अपने काम को करते रहिए और उसके परिणाम का इंतजार कीजिए कुछ वक्त जरूर लगेगा पर आपके कार्य पूर्ण हो ही जाएंगे साथ में अपने मन और अपने दिमाग को शांत रखिए ऐसी कुछ स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं जिनसे आप व्याकुल हो जाएं परंतु आप अपने मन और आत्मा को शांत रखकर अपने इस कार्य को भी सफल कर लेंगे इतनी आप में दृढ़ शक्ति भरी हुई है आपके लिए कुछ नए रिश्ते घर परिवार से भी कुछ रुकावटें मिल सकती हैं तो अपने आप को तैयार रखिए दांपत्य जीवन में भी शांत रहने की बहुत ही आवश्यकता है
मकर- इस हफ्ते आपके पास डिवाइन ने सफलता की एनर्जी भेजी हुई है जो आपके साथ खड़ी हुई है यह घर परिवार कार्य स्थल रिश्तेदारों प्रेम प्रसंग सभी में आपका साथ देगी और आपकी सफलता में आपको सहायता करेगी आपको जिस सफलता का इंतजार था वह इस सप्ताह हासिल हो जाएगी आपके पास कार्यस्थल आपके रिश्तेदारी आपके घर परिवार में आपका काफी नाम होगा और आपका कार्य पूर्ण होगा.
वृषभ – यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही लाभदायक है आपको किसी ना किसी नए अवसर की प्राप्ति होगी चाहे वह कार्य स्थल से हो रिश्तेदारों दोस्तों परिवार से हो आपको आपके नए व्यापार के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे या आप कोई अपना व्यापार कर रहे हैं और उन्हें उसे आप दूर-दूर तक विस्तार करना चाहते हैं तो आपके लिए यह समय बहुत ही लाभदायक है यदि कहीं रिश्तेदारी शादी विवाह की बातें भी बढ़ रही हैं तो वह आगे तक फाइनल होने की संभावना में है आपकी इस सप्ताह यात्रा भी संभव है गुस्से से दूर रहे मां और दिमाग को शांत रखें इस सप्ताह का मूल मंत्र है
सिंह – यह सप्ताह आपके किसी भी कार्य के निर्णय के लिए अति उत्तम है कुछ नए अवसर कुछ नए रिश्ते कुछ नई डील आपके सामने आएंगे जिन्हें आपको एक्सेप्ट करना है अपनाना है एक का एक ट्रांजिशन होगा अतः एक दशा से किसी दूसरी दशा में परिवर्तन होगा कुछ बुरी आदतों को छोड़ना ही होगा यह आपके लिए डिवाइन की तरफ से अवेकिंग है आपको निश्चित करना ही पड़ेगा यदि आप गलत कर रहे हैं तो उसका मूल्यांकन कीजिए और डिवाइन अवेकिंग को एक्सेप्ट कीजिए अन्यथा आपके किए हुए बने हुए अच्छे से अच्छे काम भी बिगाड़ सकते हैं तो यह सप्ताह आपको कुछ निर्णय लेने हैं जो आपके लिए धर्म के आधार पर सही हो और आप उन्ही पर चलने की कोशिश कीजिए.
वृश्चिक – इस सप्ताह आपको कुछ नई चीज़ सीखने की जिज्ञासा होगी उसके लिए आपके पास अवसर खुद चलकर आएंगे आप सीखने के इच्छुक हैं तो उस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं अन्यथा वह अवसर आपके हाथों से चला जाएगा आप अपने रिश्तों और कार्यों में कुछ ऐसी बातों का सच जानने की कोशिश करेंगे जिनसे आप दूर हैं आप बहुत ही होशियार है और आपको इस सप्ताह सीखने की नई-नई जिज्ञासाएं होगी.
कुंभ – आपके सामने रिश्तों और कार्यों को लेकर नए-नए मौके आने वाले हैं इन्हें आप बहुत सोच समझकर अपनाएं और आगे बढ़े आप खुद को दूसरों के लिए ईमानदार बनाएं और अंधा विश्वास किसी पर भी ना करें आपके साथ धोखा भी हो सकता है ऐसा कुछ सामने आएगा जिसके लिए आपने सोचा भी ना हो और चीजों की आगे बढ़ाने की संभावनाएं भी हैं अतः आप अपने कार्य को अपने प्रयास से आगे बढाते रहिए अपने अलावा किसी पर अंधा विश्वास ना करें अपने मन की बात को सुने तभी उस कार्य पर आगे बढ़े अन्यथा आपको कोई भी बेवकूफ बना सकता है किसी चीज में धोखाधड़ी होने की संभावना इस हफ्ते बन रही है.
मिथुन – इस हफ्ते मिथुन जातक किसी ऐसे व्यक्ति के सामने आएंगे या किसी ऐसे व्यक्ति से उनकी मुलाकात होगी जो उनकी बहुत सी समस्याओं का समाधान कर सकता है यदि आपके कोर्ट कचहरी के मामले चल रहे हैं या स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या से आप पुराने समय से जूझ रहे हैं तो उन्हें सुलझाने के लिए आपके सामने कोई अच्छा डॉक्टर या कोई अच्छा सलाहकार आपको मिलने वाला है जो इन उलझनो से आपको सुलझा पाएगा आपकी खुद की मेहनत आपको आगे बढ़ाएगी आपका यह सप्ताह काफी व्यस्तता में निकलेगा और आप स्वयं दूसरों की सहायता के लिए भी तैयार रहेंगे आप अपने कार्यों पर ध्यान देंगे ही साथ ही साथ दूसरों की समस्याओं का समाधान करने के लिए भी आप तत्पर रहेंगे
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए आपका यह हफ्ता बहुत ही शुभ होगा आपके बिगड़ने काम भी बनेंगे आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी आपके रास्ते में आपका भाग्य खुशियां लेकर खड़ा है जो आपको सफलताओ खुशियों मनोरंजन से आपको रूबरू करवाएगा घर परिवार के साथ यात्रा मनोरंजन कुछ मांगलिक कार्य होने की संभावनाएं बन रही है साथी आप अपने दांपत्य जीवन में भी खुश रहेंगे जिस कार्य से आपको प्रेम है या यूं कहें जिस कार्य से आप बचपन से प्रेम करते हैं वह कार्य इस हफ्ते अवश्य ही करें आपको बहुत खुशी महसूस होगी और यह आपको खुशियों से भर देगा.
धनु – यह हफ्ता आपका सोते से जागने के लिए है आप पूरे सप्ताह अपनी पसंद के कार्य को समझने में समय बर्बाद कर देंगे किसी भी कार्य को आप आगे नहीं बढ़ा पाएंगे आपके पास अवसर तो बहुत आएंगे परंतु आप यह निश्चय ही नहीं कर पाएंगे कि आपको किस कार्य में आगे बढ़ाना है सपने ज्यादा देखेंगे कार्य काम करेंगे क्या करना चाहते हैं यह दिल से फैसला लेने की जरूरत है तभी आप आगे पढ़ पाएंगे अन्यथा आप अपने सपनों की दुनिया में ही खोऐ रहेंगे और मेहनत नहीं करेंगे तो सफलता आपके हाथो से चली जाएगी.
मीन- कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है स्वास्थ्य में चली आ रही परेशानियां कुछ समस्याएं सामने आएंगी परंतु इस हफ्ते अपनी समस्याओं और स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे तो यह आसानी से ठीक होने की संभावनाएं भी निश्चित है परिवार के साथ यात्रा का योग भी बन रहा है बाहर वालों से सतर्क रहें किसी पर भी पूर्णतः विश्वास ना करें. अन्यथा आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है अपने परिवार और अपने स्वास्थ्य पर पूर्णता ध्यान दें.
पूजा दुबेजी टैरो कार्ड रीडर भोपाल