
ओमान के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया। आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 90 से ज्यादा रनों की साझेदारी से उलटफेर का अंदेशा लगने लगा था। हालांकि, पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर कलीम का बाउंड्री लाइन पर कैच लपककर हार्दिक पांड्या ने भारत की वापसी कराई।भारत ने शुक्रवार को ओमान पर 21 रन से जीत के साथ अपना विजयी अभियान जारी रखा। अब उसका सामना रविवार को सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान से होगा। ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में भारत की जीत में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका अदा की। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपका, जिससे आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा के बीच हुई 93 रनों की साझेदारी टूट गई और भारत ने एक बार फिर मैच में वापसी कर ली।ओमान के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया। आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 90 से ज्यादा रनों की साझेदारी से उलटफेर का अंदेशा लगने लगा था। हालांकि, पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर कलीम का बाउंड्री लाइन पर कैच लपककर हार्दिक पांड्या ने भारत की वापसी कराई।हर्षित राणा की फुल लेंथ गेंद पर कलीम ने शानदार फ्लिक शॉट खेला। लेकिन गेंद सीधे फाइन लेग पर खड़े हार्दिक पांड्या की दिशा में गई। पांड्या तेजी से दाईं ओर दौड़े और हवा में डाइव लगाकर अद्भुत कैच पकड़ लिया। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने गेंद को पकड़ने के बाद अपना संतुलन बखूबी बनाए रखा, जबकि वे सीमा रेखा के बिल्कुल करीब थे। कलीम 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 38 गेंदों में अपने टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। वहीं, हम्माद ने भी 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 51 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।हार्दिक को उनके शानदार प्रयास के लिए इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें यह अवॉर्ड ट्रेनिंग असिस्टेंट दयानंद गरानी ने दिया। हार्दिक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज हमारा खेल बहुत अच्छा रहा। एक टीम के तौर पर, हमारी कड़ी परीक्षा हुई, माहौल गर्म था फिर भी सभी ने अपनी भूमिका निभाई। 21 तारीख (भारत बनाम पाकिस्तान मैच की तारीख का जिक्र करते हुए) भी एक आम मैच है। चलिए मैच शुरू होने पर ही खेलते हैं, उससे पहले नहीं। शुभकामनाएं।’
Back to top button