कब छूटेगा युक्तिकरण / अतिशेष के जिन्न से पीछा

कब छूटेगा युक्तिकरण / अतिशेष के जिन्न से पीछा
लोक शिक्षक संचालनालय द्वारा अतिशेष शिक्षकों की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। भविष्य में अतिशेष प्रक्रिया को लेकर पृथक से निर्देश एवं समय-सारणी जारी की जाएगी। अतिशेष प्रक्रिया जब भी हुई है, विवादों में घिरी रही है। जिन जिम्मेदारों पर इस प्रक्रिया को नियमानुसार एवं बिना पक्षपात के संपन्न कराने की जिम्मेदारी है, वही लोग अपने चहेतों को लाभ पहुँचाने के लिए निचले स्तर पर पोर्टल में त्रुटिपूर्ण जानकारी अद्यतन कर रहे हैं। यही नहीं, कई नियम भी उच्चाधिकारियों द्वारा इस प्रकार बनाए गए हैं जो “शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 17” का खुला उल्लंघन हैं। इसके अतिरिक्त, संस्था के वरिष्ठ शिक्षक को हटाना भी प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध है। युक्तिकरण / अतिशेष का जिन्न फिलहाल तो बोतल में बंद हो गया है, परंतु आज नहीं तो कल बाहर अवश्य निकलेगा। अतः वे शिक्षक, जो नियम विरुद्ध अथवा पोर्टल पर त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों के कारण अतिशेष घोषित कर दिए गए हैं, उन्हें चाहिए कि वे अपने विभागीय अधिकारियों के समक्ष व्यवस्थित रूप से, नियमानुसार बिंदुवार आपत्ति दर्ज कराएं। ताकि भविष्य में यदि उन्हें अतिशेष घोषित किया जाता है, तो वे न्यायालय में अपना पक्ष सप्रमाण एवं दृढ़ता से प्रस्तुत कर सकें।