जब तुम स्वयं को पहचान लोगे, तब तुम्हारे जीवन का उद्देश्य स्वयं ही स्पष्ट हो जाएगा।”…. लायन अरुण कुमार सोनी
ओशो प्रेम महोत्सव का श्री तारा रिसोर्ट सांची रोड में हुआ भव्य समापन





विदिशा के ओशो प्रेमियों के द्वारा आयोजित ओशो प्रेम महोत्सव आध्यात्मिक ज्ञान शिविर का भव्य समापन स्वामी आनंद एकांत चांपा छत्तीसगढ़ के सानिध्य में श्री तारा रिजॉर्ट सांची रोड विदिशा में तीन दिन तक लगातार चलने के बाद 22 लोगों की दीक्षा के साथ 11 जनवरी 20 26 रविवार को शानदार समापन हुआ।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं पूर्व लायंस अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया की दिनांक 8 तारीख से दिनांक 11 जनवरी 20 26 तक चलने वाले इस भव्य शिविर में विभिन्न प्रकार के ध्यान कराए गए। जिसमें प्रमुख रूप से डायनामिक ध्यान, नटराज ध्यान, कुंडली ध्यान, चक्र साउंड ध्यान, मौन ध्यान, प्रार्थना आदि कराए गए। इन ध्यान को करने के पश्चात लोगों के तन एवं मन में ऐसा परिवर्तन आया कि वह आनंद की मस्ती में सराबोर हो गए। उनका शरीर दिव्य तरंगों से भर गया। वह आनंद में नृत्य करने लगे, परस्पर प्रेम का इजहार करने लगे।
ध्यान में ऐसी गहरी डुबकियां लगी की अधिकांश लोगों का मन संसार से विमुक्त होने लगा और उनकी वहां से न जाने की इच्छा होने लगी। ऐसे ही ध्यान में डूबे 22 लोगों ने स्वामी आनंद एकांत जी से दीक्षा ग्रहण की। भोपाल मिनाल से पधारे रवि कल सोनी टीम के द्वारा एक शानदार एवं भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। जिसमें लोग भजन में मगन नजर आए। जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस शिविर की विशेषता यह थी कि इसमें भारत के सभी प्रदेशों के साथ ही विदेशों से भी कुछ स्वामी जी ने इस ध्यान एवं ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाई।
लगभग 200 व्यक्तियों ने आध्यात्मिक आनंद लाभ लिया। 3 महीने से चल रही इस तैयारी को सफलता प्रदान करने में स्वामी अंतर गीत, स्वामी अंतर सागर, स्वामी शून्य समाधान, स्वामी प्रेम अविनाशी, स्वामी साक्षी पंकज विदिशा ने जहां अनवरत मेहनत की तो वही समस्त विदिशा ओशो प्रेमियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। आप सभी लोगों ने बाहर से पधारे सभी ओशो स्वामियों एवं मां का हृदय से आभार व्यक्त किया।



