
सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए लोग सबसे पहले हीटर लेने का सोचते हैं. मार्केट में आज भी ऑयल हीटर और फैन हीटर (ब्लोअर) की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर इन दोनों में से कौन बिजली कम खाता है. आइए जानते हैं.
: सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए लोग सबसे पहले हीटर खरीदने के बारे में सोचते हैं. आज भी मार्केट में ऑयल हीटर और फैन हीटर (ब्लोअर) सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. दोनों ही गर्माहट तो देते हैं, लेकिन इनके काम करने के तरीके, बिजली खपत, सेफ्टी और कीमत में बड़ा फर्क नजर आता है. अगर आप इस सर्दी नया हीटर लेने की सोच रहे हैं, तो दोनों के बीच का ये फर्क जानना बहुत जरूरी है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
ऑयल हीटर कैसे काम करता है?
ऑयल हीटर के अंदर एक खास तरह का तेल भरा होता है. जब हीटर ऑन करते हैं, तो यही तेल गर्म होता है और इसकी गर्मी धीरे-धीरे पूरे पैनल में फैल जाती है. फिर ये गर्मी कमरे में फैलती है और टेम्परेचर को काफी समय तक बराबर बनाए रखती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये बिना आवाज के चलता है और हवा को सूखा भी नहीं करता. बच्चों या बुजुर्गों वाले घरों में इसे काफी सेफ ऑप्शन माना जाता है, क्योंकि इसका बॉडी बहुत जल्दी ज्यादा गर्म नहीं होती.
फैन हीटर कैसे काम करता है?
फैन हीटर में एक इलेक्ट्रिक कॉइल गर्म होती है और उसके आगे लगा पंखा उसी गरम हवा को बाहर की ओर फेंकता है. इससे कमरा बहुत जल्दी गर्म हो जाता है. लेकिन दिक्कत ये है कि यह कमरे की नमी खींच लेता है, जिसकी वजह से गला सूख सकता है अगर इसे लंबे समय तक चलाया जाए. साथ ही, इसका पंखा लगातार आवाज करता है, इसलिए यह बहुत शांत ऑप्शन नहीं माना जाता.




