52 की उम्र में फिर शादी करेंगी मलाइका? अरबाज संग रिश्ते में अभिनेत्री को इस बात का पछतावा; बोलीं- यही कहूंगी..
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपने पुराने रिश्तों को याद किया और इमोशनल हो गईं। इसके साथ ही उन्होंने शादी को लेकर युवाओं को सीख दी है।

शादी को लेकर कही ये बात
मलाइका अरोड़ा पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुईं। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि वो आज से 16 साल पहले की बातों को याद करें, और लोगों को क्या सीख देंगी। इसपर अभिनेत्री ने कहा, ‘युवाओं को शादी से पहले अपना समय लेना चाहिए। लड़कियां पता नहीं क्यों इतनी जल्दी शादी करना चाहती हैं, इसकी जरूरत नहीं है। जिंदगी को थोड़ा समझ लो, कुछ काम कर लो पहले।’
आगे बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं बहुत ही कम उम्र की थी, जब मैंने शादी की थी।’ इसके आगे अभिनेत्री से दोबारा शादी और फिर से रिलेशन में आने की बात पूछी जाती है। इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया, ‘कुछ कह नहीं सकती, क्योंकि मुझे प्यार पर विश्वास है।’
मलाइका और अरबाज का रिश्ता
मलाइका और अरबाज साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे। उस समय मलाइका बॉलीवुड में अपने पैर पसार रही थीं, लेकिन उन्होंने अपने करियर को किनारे रखते हुए परिवार को चुना। दोनों बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक थे, लेकिन शादी के 19 साल बाद 2017 में मलाइका ने अरबाज से तलाक ले लिया। अरबाज और मलाइका का परिवार इसके लिए राजी नहीं था, लेकिन मलाइका अलग होने का फैसला ले चुकी थीं। दोनों का एक बेटा भी है, जो मलाइका के साथ रहता है।
।


