खबरमध्य प्रदेश
ऋतू परिवर्तन के साथ ही संग्रहालय के भ्रमण समय में रविवार , 1 सितम्बर से परिवर्तन
भोपाल।इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के भ्रमण समय में ऋतू परिवर्तन के साथ ही रविवार से परिवर्तन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत संग्रहालय की समस्त मुक्ताकाश एवं अंतरंग भवन स्थित प्रदर्शनियां रविवार दिनांक 01 सितम्बर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक खुली रहेगी। साप्ताहिक अवकाश सोमवार तथा राष्ट्रीय अवकाशों पर संग्रहालय बंद रहेगा।