मध्य प्रदेश
जीनगर समाज के सहयोग से सेवा सदन भोपाल द्वारा निःशुल्क नेत्र रोग. और बी.पी. शुगर जांच शिविर लगाया

भोपाल जीनगर समाज समिति भोपाल के सहयोग से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क नेत्र रोग और बी.पी./शुगर जाँच शिविर जीनगर समाज धर्मशाला मैं लगाया।शिविर में डा.और सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय टीम द्वारा 155 मरीजों की जांच कर परामर्श और निशुल्क दवाइयां दी गई इस अवसर पर जीनगर समाज अध्यक्ष अजय पवार ने मेडिकल टीम का स्वागत सत्कार भी किया संरक्षक भगवान दास ढालिया ने शिविर के माध्यम से आम जनों के उचित स्वास्थ्य के लिए समिति प्रतिबद्ध है आगे भी इस प्रकार के शिविर समय-समय पर होंगे इस शिविर में रोहित सोनगरा, रितिक पवार भागमल डाबी,कालूराम पवार, रामरतन सोनगरा,मनोहर पवार,घनश्याम पवार,विकास चौहान,प्रेम पवार, गजेंद्र पवार,पवन डाबी,जगदीश पवार, प्रदीप पवार,अरुण सोनगरा, व समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता,एवं मातृ शक्ति उपस्थित रही।