सरस्वती मंदिर में धूम – धाम से भोजपुरी, मगही एवं मैथली समाज की महिलाओं ने मनाया जिउतिया व्रत

भोपाल। भोजपुरी, मगही एवं मैथली समाज की महिलाओं ने वुधवार 25/09/24 को जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) व्रत का आयोजन सरस्वती देवी मंदिर, बरखेड़ा भोपाल में किया गया है। समाज के सैकड़ो महिलायें 24 – 36 घंटे निर्जला व्रत रखी हुई थी। सूर्यास्त के पश्चात् देर रात्रि तक व्रतधारी महिलायें माँ भवानी की कुश की आकृति बनाकर पूजन की एवं जिमुतवाहन देवता की मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजन बड़ी ही धूम धाम से की गई। पूजन में मिट्टी के सात छोटे छोटे चिड़िया बनाई एवं पूजा – अर्चना की गई ।
पूजन सामग्री में मुख्य रूप से खीरा, केला, नारियल उपयोग की गई एवं आम के डाल का मंडप बनाई गई। मंदिर के पुजारी आचार्य मनोज पाठक द्वारा पूरे विधि – विधान से पूजन एवं कथा सम्पन्न कराया गया।
एक दिन पहले नहाय खाय एवं पूजन के दूसरे दिन सुवह सूर्योदय के पश्चात् पारण किए। पारण में खीरा, कंदे की शब्जी, कड़ी, मडुआ और साग, भजिया खा कर एवं जल पीकर उपास का समापन की गई। यह व्रत संतान सुख एवं संतान के दीर्घायु एवं सौभाग्य प्राप्ति के लिये विशेष रूप से की जाती है।पूजन के पश्चात् परिषद् के महिला मण्डली द्वारा भजन – कीर्तन एवं संगीत का भव्य प्रस्तुति दी गई।