कुकिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी महिलाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
संत हिरदाराम नगर में 472 से महिलाओं ने लिया भाग

भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित कुकिंग कम्पटीशन के दूसरे दिन भी महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें रविवार को उन्होंने कई लजीज डिशेश तैयार कीं। यह कॉम्पीटिशन भोपाल में संत हिरदाराम नगर, पंचवटी, बावड़िया कला, गांधी नगर, ईदगाह, साकेत नगर, सोनागिरी सहित सीहोर, गंजबसौदा, हरदा, विदिशा में भी आयोजित की गई जिसमें लगभग दो हज़ार महिलाओं ने ने हिस्सा लिया। इन सभी विजेताओं को विभिन्न कैटेगरी में मानस भवन में पुरस्कृत किया जायेगा। सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी एवं महासचिव नरेश तलरेजा ने बताया कि रविवार को 10 स्थानों पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
संत हिरदाराम नगर में 472 से महिलाओं ने लिया भाग
सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित कुकिंग प्रतियोगिता में संत नगर की महिलाओं ने बड़चड कर उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया, संत नगर में दो स्थान जिसमे ठाकुर आसनदास धर्मशाला में 220 महिलाओं ने और एच वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर में 252 महिलाओं ने भाग लिया। इन दोनों सेंटरो में जज के रूप में दिव्या दरियानी, भावना जगवानी, पिकी ललवानी, चेतना वाध वाणी, सुनीता कालरा, ऋतु कुकरेजा, इंदु वासवानी, रश्मि तलरेजा इन दोनों सेंटरो पर निर्णायक के रूप में उपस्थित रही, इतनी संख्या में महिलाओं को इस आयोजन में आमंत्रित करने के लिए श्रीमती किरण वाधवानी को सम्मानित किया गया।