महिलाओं ने प्रकृति संरक्षण का लिया संकल्प
पार्षद वार्ड 27 वीनू मोनू सक्सेना और सखी-सहेलियों द्वारा प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के संकल्प के साथ हरियाली तीज उत्सव व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

भोपाल। पार्षद वार्ड 27 वीनू मोनू सक्सेना और सखी-सहेलियों द्वारा प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के संकल्प के साथ हरियाली तीज उत्सव व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यकम में अनेकों प्रतियोगताएं आयोजित की गईं जिसमें नीबू रेस,कुर्सी दौड़, गुब्बारे फोड़ना व संगीत प्रतियोगता शामिल थीं। वीनू मोनू सक्सेना द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । साथ ही झूला झूलने का आनंद भी लिया ।
कार्यक्रम में पारंपरिक लोकगीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और महिला सशक्तिकरण पर प्रेरक संवादों ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। हरियाली तीज जैसे पारंपरिक त्योहारों के माध्यम से पर्यावरण बचाओ पौधे लगाओ ,सामाजिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और नारी-शक्ति का सम्मान अत्यंत सराहनीय है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ माता जी शीला सक्सैना , पूर्व न्यायाधीश मंजु चतुर्वेदी , विभा पी.सी शर्मा एवं मोना रविन्द्र साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया।