24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ अवधपुरी भोपाल की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न

भोपाल/14 अप्रेल 25 अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आगामी 18 से 21 अप्रैल मे भोपाल के अवधपुरी क्षेत्र के वेदवती कॉलोनी BDA ग्राउंड मे संपन्न होने जा रहे 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों को लेकर गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं में प्रज्ञापीठ बरखेड़ा में गहन चिंतन मंथन किया. महायज्ञ समिति के संयोजक गजानंद के घोड़ेड़े ने बताया कि यज्ञ की कलश शोभा यात्रा दिनांक 18 को युग निर्माण के सप्त क्रांति आंदोलनों की झांकियां के साथ पर्यावरण संतुलन, जल संरक्षण और नशा मुक्ति जैसे अभियानों की झांकियां शोभायात्रा में शामिल रहेंगी.
19 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होने वाले देवपूजन विशेष कर्मकांड मे भाग लेने के लिए सपत्निक जोडों से सम्पर्क कर लिया गया है. अन्य दिनों मे यज्ञशाला मे पुंसवन, नामकरण, मुंडन, अन्नप्रासन दीक्षा आदि संस्कार आदि यज्ञ आहुतियों के साथ निःशुल्क कराये
जावेंगे. महायज्ञ मे प्रतिदिन सांयकाल मे व्यक्ति, समाज और राष्ट्र निर्माण के विभिन्न विषयों पर आधारित संगीतमय प्रवचन होंगे. महायज्ञ की व्यवस्थाओं को मूर्तरूप देने के लिए गायत्री परिवार के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं. यज्ञशाला का निर्माणकार्य प्रारम्भ हो चुका है. यज्ञ की व्यवस्थाओं में स्थानीय निवासियों के साथ क्षेत्र के पार्षद श्री शक्ति राव की सक्रिय भागीदारी है. कल की गोष्ठी मे नगर की प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रीमती ज्योति चौहान ने भी भाग लिया. क्षेत्र मे कार्यकर्त्ताओं द्वारा गली गली और द्वार द्वार पर दस्तक देकर श्रद्धालुओं का भावभारा आव्हान किया जा रहा है. कार्यक्रम गायत्री परिवार ट्रस्ट बरखेड़ा के मार्गदर्शन मे सम्पन्न होगा.