परिवर्तन सहयोग समिति की कार्यशाला व प्रतियोगिता संपन्न

भोपाल।परिवर्तन सहयोग समिति की कार्यशाला व प्रतियोगिता का आयोजन हिल्स व्यू स्कूल,बाणगंगा दशहरा मैदान भोपाल में हुआ।स्कूल में उपस्थित विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्य्रकम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कें प्रांत कोषाध्यक्ष दीपक बाबू श्रीवास्तव,कलम शक्ति अखबार कें संपादक रवि शर्मा व हिल्स व्यू स्कूल कें संचालक डी पी त्रिपाठी,मिश्रा ज़ी,माधव कुमार,निखिल वर्मा आदि उपस्थित रहे l
परिवर्तन सहयोग समिति कें अध्यक्ष निलेश श्रीवास्तव ने जलवायु परिवर्तन पर प्रकाश डाला व जलवायु परिवर्तन से होने वाले प्रभावों कें बारे में भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया lदीपक बाबू श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों से हर घर एक पेड़ लगाने का आव्हान किया।कार्यक्रम का आभार रवि शर्मा द्वारा किया गया lप्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया l